आंगनवाड़ी केन्द्रों के आसपास सुरजना के पौधे लगवायंे
- कलेक्टर श्रीमती नायक
खण्डवा 6 सितम्बर 2016 - सुरजना की फली कुपोषित बच्चों एवं महिलाओं के लिए अमृत के समान हैं। सुरजने की फली में सभी आवष्यक पौषक तत्व, खनिज लवण व विटामिन पाये जाते हैं। अतः आंगनवाड़ी केन्द्रों के आसपास सुरजना के पौधे लगवायें जायें ताकि वहां आने वाली महिलाओं व बच्चों कोे पोषण आहार के साथ साथ सुरजने की फली आसानी से उपलब्ध हो सके। यह निर्देष कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने उपसंचालक उद्यानिकी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए। उन्होंने उप संचालक कृषि एवं उद्यानिकी से कहा कि सुरजने के पौधे के अलावा यदि सुरजने का बीज उपलब्ध हो तो आंगनवाड़ी केन्द्र परिसर में अथवा आसपास के निवासियों के घरांे में इसे लगवायें। उन्होनें कहा कि सुरजने की फली में दही से नौ गुना प्रोटीन एवं गाजर से चार गुना विटामिन ए, पालक से 25 गुना आयरन पाया जाता है। बैठक में सहायक कलेक्टर सुश्री अदिति गर्ग, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
‘‘बुके‘‘ (पुष्पगुच्छ) के स्थान पर ‘‘बुक‘‘ (पुस्तक) दे अतिथियों को
बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने नगर निगम आयुक्त सहित सभी जिला अधिकारियों को निर्देष दिए कि शासकीय कार्यक्रमों में पुष्पगुच्छ एवं फूल मालाओं से अतिथियों का स्वागत करने के साथ अतिथियों को पुस्तक देकर भी उनका स्वागत किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम उपरांत फूल माला व बुके कुछ देर बाद बेकार हो जाते हैं लेकिन पुस्तक हमेषा उपयोगी होती हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में भी अच्छी पुस्तकें दिये जाने की परिपाटी प्रारंभ की जानी चाहिए।
12 सितम्बर को मानवाधिकार आयोग संबंधी संगोष्ठी संजय नगर में होगी
कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में निर्देष दिए कि संजय नगर की गरीब बस्ती में बच्चों को षिक्षा से जोड़ने की दिषा में सराहनीय पहल की गई हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे बच्चों के पढ़ने योग्य पुस्तकें जिला प्रषासन को दान में दें ताकि गरीब बच्चों को षिक्षा से जोड़ने के कार्यक्रम को गति मिल सके। उन्होंने बताया कि आगामी 12 सितम्बर को मानवाधिकार आयोग द्वारा संजय नगर बस्ती में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए उन्होंने जिला श्रम पदाधिकारी को आवष्यक व्यवस्था करने के निर्देष दिए।
कमिष्नर श्री दुबे के खण्डवा व पंधाना क्षेत्र के दौरे लिए आवष्यक तैयारियां करें
कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में बताया कि 7 सितम्बर को संभागायुक्त इंदौर संभाग श्री संजय दुबे खण्डवा में अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा इसके बाद पंधाना क्षेत्र के दिवाल ग्राम एवं अन्य ग्रामों में विकास कार्यो का जायजा लेंगे। सभी अधिकारियों अपने अपने विभाग की अद्यतन जानकारी तैयार रखे एवं भ्रमण के दौरान विभागीय जानकारी के साथ उपस्थित रहे।
रेडक्रास के खाते में जमा करायें अधिक से अधिक राषि
कलेक्टर श्रीमती नायक ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिला रेडक्रास समिति के खाते में अधिक से अधिक राषि जमा करायें ताकि गरीब मरीजों के उपचार एवं उनकी आर्थिक मदद के लिए जिला प्रषासन के पास पर्याप्त राषि उपलब्ध रहे। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण , ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन, खनिज, आबकारी, सहित विभिन्न विभागों को रेडक्रास के खाते में राषि जमा कराने के लिए निर्देष दिए।
No comments:
Post a Comment