जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती नायक ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
खण्डवा 6 सितम्बर 2016 - प्रत्येक मंगलवार को शासन के निर्देषानुसार जिले के विभिन्न कार्यालयों में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत अधिकारी अपने विभाग से संबंधित आवेदनों का निराकरण करते है। इसीक्रम मंे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को नागरिकों के आवेदनों पर सुनवाई की गई। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक व अन्य जिला अधिकारियों के समक्ष आज लगभग 100 से अधिक नागरिकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किये। जनसुनवाई में सूरज कुण्ड निवासी उषा बाई ने बी.पी.एल. कार्ड बनवाने के लिए कलेक्टर श्रीमती नायक को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा को आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर पात्रता अनुसार कार्ड बनवाने के निर्देष दिए। भण्डारिया रोड निवासी कल्लो बी ने कलेक्टर श्रीमती नायक को जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने एसडीएम खण्डवा को निर्धारित समय सीमा में प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देष दिए। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
इमलीपुरा निवासी मकबूल बी ने कलेक्टर श्रीमती नायक को विधवा पेंषन दिलाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने नगर निगम आयुक्त को आवेदन देकर पात्रता के आधार पर आवेदिका को पेंषन दिलाने के निर्देष दिए। पुनासा तहसील के ग्राम बावडिया निवासी धर्मेन्द्र कोठारे ने कलेक्टर श्रीमती नायक को आवास निर्माण में सहायता के लिए आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने जनपद पंचायत पुनासा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन भेजकर आवेदक की पात्रता अनुसार आवास निर्माण के लिए सहायता दिलाने के निर्देष दिए। छीपा कॉलोनी निवासी जुलेखा ने बी.पी.एल. कार्ड दिलवाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्रीमती नायक ने जिला आपूर्ति अधिकारी को आवेदिका का कार्ड दिलवाने के निर्देष दिए। मूंदी जामली निवासी जगदीष ने इंदिरा आवास कुटीर निर्माण के लिए सहायता हेतु कलेक्टर श्रीमती नायक को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद खण्डवा को पात्रता अनुसार आवेदक के कुटीर का प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देष दिए।
No comments:
Post a Comment