AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 8 September 2016

सोयाबीन कृृषको के लिये उपयोगी सलाह

सोयाबीन कृृषको के लिये उपयोगी सलाह 

खण्डवा 8 सितम्बर 2016 -  सोयाबीन की खेती किये जाने वाले क्षेत्रो में कम समय में पकने वाली प्रजातियो की फलियो में दाना भरने की स्थिति में देखी जा रही है। उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे ने कृृषको को सलाह दी हैं कि वे सोयाबीन की फसल पर लाल मकड़ी का प्रकोप होने पर इसके नियंत्रण हेतु फॉसमाईट 1.5 लीटर प्रति हेक्टेयर का छिड़काव करे। उन्होंनेे बताया कि सोयाबीन की जिन किस्मो में अभी दाना पूरी तरह विकसित नही हुआ हो वहॉ सेमीलूपर के प्रकोप से पत्तियो की क्षति रोकने के लिये क्विनालफॉस 1.5 लीटर प्रति हेक्टेयर अथवा इन्डोक्साकार्ब 500 मिली लीटर प्रति हेक्टेयर का छिड़काव करे। उन्होंने बताया कि अधिक समय तक सूखा होने की स्थिति में कृृषको को सलाह है कि आवष्यकता अनुसार सिंचाई करे। इसी प्रकार अधिक वर्षा की स्थिति में अपने खेतो से अतिरिक्त पानी के निकासी की व्यवस्था करे। जिन क्षेत्रो में सिर्फ तम्बाकू की इल्ली का प्रकोप देखा जा रहा है वहां पर प्रारंभिक अवस्था में ही स्पाइनेटोरम 11.7 एस.सी. का 450 मिली लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करे। सफेद मक्खी एवं गर्डल बीटल के सामूहिक प्रकोप की दषा में पूर्व मिश्रित कीटनाषक बीटासायफ्लूथीन $ इमिडाक्लोप्रिड का 350 मिली लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करे। चक्रभृंग (गर्डल बीटल) के नियंत्रण हेतु ट्रायझोफॉस 800 मिली लीटर प्रति हेक्टेयर का छिडकाव करे तथा ग्रसित पौध अवषेषो को प्रारंभिक अवस्था में ही तोड़कर निष्काषित करे। सोयाबीन की फसल पर पत्ती धब्बा नामक  बीमारी दिखाई दे या पत्तियो की नोक की तरफ से झुलसी हुई प्रतीत होने पर कार्बेन्डाजिम 250 ग्राम प्रति हेक्टेयर या थायोफिनेट मिथाईल 500 ग्राम प्रति हेक्टेयर का 500 लीटर पानी के साथ छिड़काव करे। सोयाबीन पौधो के तनो व डंठलो पर काले रंग के अनियमित आकार के धब्बे दिखाई देने एवं पौधो के सबसे ऊपर वाली तीसरी पत्ती उलटकर पलटी हुई दिखाई देने पर (एन्थ्रेकनोज/पॉड ब्लाईट बीमारी) बीनोमिल (बेनलेट) 500 ग्राम प्रति हेक्टेयर या थायोफिनेट मिथाईल 500 ग्राम प्रति हेक्टेयर या टेब्युकोनाजोल 250 ई.सी. 625 मिली लीटर प्रति हेक्टेयर का छिड़काव करे। सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक बीमारी के फैलाव को रोकने हेतु ग्रसित पौधे दिखने पर उन्हे तुरंत उखाड़कर नष्ट करे।

No comments:

Post a Comment