AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 6 August 2015

निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 6 लोगों को 3.75 लाख रूपये की सहायता

निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 6 लोगों को 3.75 लाख रूपये की सहायता

खण्डवा 6 अगस्त,2015 - निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत निःषक्तजन के विवाह पर शासन द्वारा पूर्व में 25 हजार रूपये दिए जाते थे, जो कि 11 मार्च 2015 से बढ़ाकर 50 हजार रूपये कर दिए गए है। निःषक्तजन विवाह योजना के तहत दम्पत्ति में से पति व पत्नि दोनांे के निःषक्त होने पर कुल 1 लाख रूपये की सहायता दम्पत्ति को दी जाती है। इस योजना के तहत कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने जिले के कुल 6 निःषक्तजनों को 3.75 लाख रूपये की मदद स्वीकृत की है। जिन लोगों को यह सहायता दी गई है, उनमें ओमप्रकाष पटेल निवासी सिलोदा तहसील पंधाना को 25 हजार रूपये, राजीव नायर व उनकी पत्नि शीतल महाजन को कुल 50 हजार रूपये पुरानी दर से स्वीकृत किए गए है। दिनांक 11 मार्च के बाद हुए विवाहों में नई दर से राषि जिन दम्पत्तियों को स्वीकृत की गई है, उनमें रष्मि पति मनीष अब्राहम निवासी जिला सागर को 50 हजार रूपये , मुकेष कुमार निवासी छापाकुण्ड हरसूद को 50 हजार रूपये, विनोद लोवंषी निवासी रामपुरी हरसूद तथा कलावती निवासी निषानिया को 1 लाख रूपये एवं हरिप्रसाद निवासी सात्री हरसूद तथा दीपिका निवासी धारूखेड़ी हरसूद को 1 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है।

No comments:

Post a Comment