सीईओ जिला पंचायत द्वारा की गयी विभागीय योजनाओं की उपयंत्रीवार समीक्षा
निर्माण कार्यो को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिये गये
खण्डवा (05 जून, 2014 ) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत खण्डवा अमित तोमर द्वारा गुरूवार दिनांक 05 जून को मनरेगा व अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की उपयंत्रीवार समीक्षा की गयी। सीईओ जिला पंचायत द्वारा उपयंत्रियों को सख्त निर्देश दिये गये कि निर्माण कार्यो को समयावधि में पूर्ण करावे एवं उनकी गुणवत्ता भी अच्छी निर्देश दिये गये कि कार्यो में लापरवाही पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। मनरेगा की खेत सडक योजनांतर्गत निर्माणाधीन सभी मार्गो को 15 जून के पहले अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये, मनरेगा के समस्त कार्यो के डीपीआर फ्रीज करने एवं समय पर मूल्यांकन कर पूर्णता प्रमाणपत्र जारी करने, एवं विलंबित मस्टर तत्काल जमा करने के निर्देश दिये गये। सभी उपयंत्रियों को उनकी पंचायतों में प्रगतिरत कार्यो के नियमित निरीक्षण करने के निर्देश भी दिये गये। बीआरजीएफ योजनांतर्गत प्रगतिरत कार्यो को जल्द पूर्ण करने, मर्यादा अभियान अंतर्गत पंचायतों में राशि उपलब्ध है अतः शीघ्रता से शौचालय निर्माण करने, पंचपरमेंश्वर योजना व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश भी सभी उपयंत्रियों को दिये गये। बैठक में परियोजना अधिकारी जिला पंचायत डी.के दशोरे द्वारा उपयंत्रयों को आबंटित ग्राम पंचायतों में प्रगतिरत कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की गयी व समस्त उपयंत्रियों को लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये गये।।
क्रमांक/18/2014/907
No comments:
Post a Comment