संविदा शाला शिक्षकों के संविलियन की सूची जारी
खण्डवा (05 जून, 2014 ) - आदिमजाति तथा अुनसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संविदा शाला शिक्षकों का अध्यापक एवं सहायक अध्यापक संवर्ग में संविलियन की जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में जनपद पंचायत खालवा के अंतर्गत संचालित शैक्षणिक संस्थाओं मंे कार्यरत संविदा शाला शिक्षक वर्ग 02 के 11 संविदा शिक्षकों को एवं वर्ग 03 में 09 शिक्षकों को संविलियन अध्यापक के पद पर किया गया है, जो इस प्रकार -
क्रमांक/20/2014/909
No comments:
Post a Comment