AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 5 June 2014

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार आवेदन 8 जून तक जमा किये जा सकते हैं

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार
आवेदन 8 जून तक जमा किये जा सकते हैं

खण्डवा (06 जून, 2014 ) - मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के वर्ष 2013-14 के आवेदन प्रस्तुत करने के लिये अब 5 दिन शेष रह गये हैं। पुरस्कार के लिये आवेदन 8 जून तक जमा किये जा सकते हैं।
  मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार में राज्य एवं जिला-स्तरीय पुरस्कार के लिये पूर्व वित्तीय वर्ष में किये गये उत्कृष्ट कार्यों का उल्लेख करते हुए आवेदक द्वारा आवेदन किया जा सकता है। इसी अवधि में किये गये कार्यों के संबंध में प्राप्त आवेदन-पत्रों परविचार किया जायेगा। अंतिम तिथि तक प्राप्त हुए राज्य एवं जिला-स्तरीय पुरस्कार के आवेदन-पत्रों को कार्यालय में इस प्रयोजन के लिये रखे जाने वाले रजिस्टर में क्रमवार दर्ज किया जायेगा।
  राज्य-स्तरीय पुरस्कार के लिये जिला एवं संभागीय कार्यालय प्रमुख से समयावधि में प्राप्त हुए सभी आवेदन-पत्र में दर्शाए गये उत्कृष्ट कार्य की जाँच कर पुरस्कार की पात्रता पर विचार के लिये प्रत्येक प्रशासकीय विभाग प्रमुख सचिव/सचिव की अध्यक्षता में एक स्क्रीनिंग कमेटी गठित की जायेगी। गठित समिति प्रत्येक श्रेणी के लिये अधिकतम दो प्रविष्टि का चयन कर अभिमत सहित प्रस्ताव एवं अनुशंसा 30 जून तक प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन को भेजेगी। अनुशंसा भेजने के पूर्व यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि अनुशंसित अधिकारियों के विरुद्ध किसी प्रकार की विभागीय जाँच/दण्ड/गंभीर कदाचरण/गंभीर शिकायत प्रचलित नहीं हो।
  जिला-स्तर पर अधिकारी और कर्मचारी से प्राप्त आवेदनों पर उनके उत्कृष्ट कार्यों की जाँच कर पुरस्कार की पात्रता पर विचार के लिये संबंधित कलेक्टर अपनी अध्यक्षता में एक चयन समिति गठित करेंगे। इसमें संभागायुक्त को अनुशंसा प्रेषित करने के लिये 10 आवेदक का चयन किया जायेगा। संबंधित कलेक्टर समिति की अनुशंसा प्राप्त होने पर आवश्यक प्रस्ताव 10 दिन के भीतर संबंधित संभागायुक्त को भेजेंगे।
जिला-स्तरीय पुरस्कारों के लिये जिलों से प्रविष्टियाँ प्राप्त नहीं होने की स्थिति को देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने कलेक्टर्स को यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि पात्र कर्मियों द्वारा प्रविष्टियाँ दी जायें और समयावधि में उनका प्रेषण भी राज्य-स्तर पर किया जाये, जिससे उत्कृष्ट कर्मियों को पुरस्कृत किया जा सके।
  कलेक्टर से प्राप्त प्रस्ताव/अनुशंसा की जाँच कर पुरस्कार की पात्रता पर विचार करने के लिये प्रत्येक संभागायुक्त अपनी अध्यक्षता में एक संभाग-स्तरीय समिति गठित करेंगे। समिति द्वारा जिलेवार चयनित सूची प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन को 30 जून तक भेजेंगे।
क्रमांक/21/2014/910/वर्मा

No comments:

Post a Comment