AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 4 June 2014

निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना 2008 के अंतर्गत 4 लाख रूपये वितरित

निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना 2008 के अंतर्गत 4 लाख रूपये वितरित 

खण्डवा (04 जून, 2014 ) - कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा बताया गया है कि सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजनो को विवाह प्रोत्साहन योजना 2008 के अंतर्गत आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए है। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण किया गया है जिसमें दम्पत्तियों को चार लाख रूपये प्रोत्साहन राशि के रूपये दिए गये। जो इस प्रकार है - विजय पिता निर्मल उम्र 26 वर्ष पत्नी अनिता पिता नारायणसिंह उम्र 23 वर्ष जिसका विवाह दिनांक 15 मई, 2013 को पिपलकोटा में हुआ है, को 25 हजार रूपये , नर्मदाशंकर पिता रामगोपाल उम्र 36 वर्ष पत्नी अमिताबाई पिता काशीनाथ उम्र 30 वर्ष जिसका विवाह 17 अप्रैल, 2009 को छनेरा में सम्पन्न हुआ है, को 25 हजार रूपये, राजेन्द्र पिता श्यामलाल उम्र 27 वर्ष पत्नी प्रियंका पिता कमलसिंह उम्र 21 वर्ष जिसका विवाह 25 फरवरी 2013 को आर्य समाज इन्दौर में सम्पन्न हुआ है, को 50 हजार रूपये, मनोज पिता रामेश्वर तंवर उम्र 25 वर्ष पत्नी ज्योति पिता गोविन्द तंवर उम्र 25 वर्ष जिसका विवाह 20 मई, 2013 को हरसूद में सम्पन्न हुआ है, को 25 हजार रूपये, सरवर खां पिता मुन्नवर खां उम्र 39 वर्ष पत्नी जरीनाबी पिता उस्मान उम्र 34 वर्ष जिसका निकाह 1 जून, 2009 को छनेरा में सम्पन्न हुआ है को 25 हजार रूपये, सुनील कुमार पिता राधेश्याम नामदेव उम्र 38 वर्ष पत्नी सुनीताबाई पिता मुलायम नामदेव उम्र 33 वर्ष जिनका विवाह 21 जनवरी, 2010 नया हरसूद में सम्पन्न हुआ है, को 25 हजार रूपये, अनिल पिता घुडिया तमखाने उम्र 28 वर्ष पत्नी संतोषी पिता गोपाल उम्र 19 वर्ष जिनका विवाह 24 अपै्रल, 2012 को सिराली में सम्पन्न हुआ है कोे 25 हजार रूपये, पंडरी सोलंकी पिता मंगतुजी सोलंकी उम्र 32 वर्ष पत्नी अनिता पिता दिनेश उम्र 24 वर्ष जिनका विवाह 25 मई, 2013 को तलवाड़िया में सम्पन्न हुआ है, को 50 हजार रूपये, शिवनारायण तंवर पिता नर्मदा प्रसाद तंवर उम्र 27 वर्ष पत्नी नितूबाई पिता अजय सिंह उम्र 19 वर्ष जिनका विवाह 18 मई, 2013 को सम्पन्न हुआ है, को 25 हजार रूपये, हरिशंकर पिता बल्लु प्रसाद उम्र 38 वर्ष पत्नी माया बाई पिता रामस्वरूप उम्र 23 वर्ष जिनका विवाह 26 दिसम्बर, 2010 को रामपुरी में सम्पन्न हुआ है, को 25 हजार रूपये, धीरज भावसार पिता नारायणदास भावसार उम्र 32 वर्ष पत्नी शीतल भावसार पिता ओमप्रकाश भावसार उम्र 27 वर्ष जिनका विवाह 27 जनवरी, 2014 को खरगोन में सम्पन्न हुआ है, को 50 हजार रूपये, राकेश भगत पिता मदनलाल भगत उम्र 29 वर्ष पत्नी राजश्री पिता गोपालसिंह दरबार उम्र 25 वर्ष जिनका विवाह 22 फरवरी, 2014 को रमा कालोनी खण्डवा में सम्पन्न हुआ है, को 50 हजार रूपये , की राशि का वितरण किया गया। 
क्रमांक/13/2014/902

No comments:

Post a Comment