बाढ़ नियंत्रण एवं मानिटरिंग कक्ष की स्थापना 15 जून, से
खण्डवा (04 जून, 2014 ) - अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति की पूर्व तैयारियों के संबंध में जिला स्तर पर एवं तहसील स्तर पर बाढ़ नियंत्रण एवं मानिटरिंग कक्ष की स्थापना की गई है, यह नियंत्रण कक्ष 15 जून, से 15 सितम्बर, तक निरन्तर 24 घंटे कार्यशील रहेगी। और बाढ़ नियंत्रण कक्ष जिला स्तर पर अधीक्षक, भू-अभिलेख कलेक्टोरेट कार्यालय कक्ष में रखी जाएगी। नियंत्रण कक्ष के सम्पर्क नंबर टेलीफोन नंबर, 0733-2224545, फैक्स नंबर, 0733-2224233 है।
क्रमांक/12/2014/901
No comments:
Post a Comment