बजट 2014-15 के लिए वाणिज्यिक कर संबंधी सुझाव आमंत्रित
खण्डवा (09 मई, 2014) - मध्य प्रदेश के आगामी बजट 2014-15 की तैयारियाँ चल रही हैं। वाणिज्यिक कर विभाग ने बजट में शामिल करने पर विचार के लिए वाणिज्यिक कर, पंजीयन एवं मुद्रांक तथा आबकारी से संबंधित नीतिगत तथा प्रक्रियात्मक सुझाव आमंत्रित किये हैं। कर अपवंचन रोकने के सुझाव भी भेजे जा सकते हैं।
सर्व साधारण, हितबद्ध व्यवसायी, संगठन, विधि- विषयवेत्ता, कर सलाहकार सहित कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव विशिष्ट ई-मेल एड्रेस ctdbadget@mp-gov-in पर भेजे जा सकते हैं। सुझाव “उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन, वाणिज्यिक कर विभाग, मंत्रालय, भोपाल’’ के पते पर भी डाक द्वारा 24 मई 2014 तक भेजे जा सकते हैं।
क्रमांक: 42/2014/788/वर्मा
मतगणना में ईवीएम में बैटरी की क्षमता बनाये रखने के निर्देश
खण्डवा (09 मई, 2014) - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने लोकसभा चुनाव में 16 मई को जिला मुख्यालयों पर होने वाली मतगणना में ईवीएम में बैटरी क्षमता को बरकरार रखने के लिये पर्याप्त संख्या में पॉवर पेक रखने के निर्देश दिये हैं।
निर्देश में कहा गया है कि मतों की गणना के दौरान यदि किसी कंट्रोल यूनिट में बैटरी क्षमता की कमी होने से रिजल्ट प्राप्त नहीं हो सके तो इसे तत्काल नई बैटरी से बदलकर रिजल्ट प्राप्त करने की कार्रवाई की जाये। जिला निर्वाचन अधिकारियों से संभाग के अन्य जिलों में समन्वय रखकर पॉवर पैक की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
क्रमांक: 43/2014/789/वर्मा
विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा कोष से सहायता दिलाने समिति गठित
खण्डवा (09 मई, 2014) - उच्च शिक्षा विभाग के स्नातक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत गरीब एवं मेधावी विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिये प्रबंध समिति का गठन किया गया है। आर्थिक सहायता उच्च शिक्षा कोष से उपलब्ध करवायी जायेगी।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा और सदस्य सचिव आयुक्त उच्च शिक्षा होंगे। समिति में संचालक संस्थागत वित्त, तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, कृषि, पशुपालन, संस्कृति और आयुक्त जनसंपर्क सदस्य होंगे।
क्रमांक: 44/2014/790/वर्मा
नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में पहली बार होगा ई.व्ही.एम. का प्रयोगफोटोयुक्त मतदाता सूची भी होंगी तैयार
खण्डवा (09 मई, 2014) - प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया जायेगा। इन चुनाव में पहली बार फोटोयुक्त मतदाता सूचियाँ भी तैयार की जायेंगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने यह जानकारी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी की समीक्षा में कही।
उन्होंने ई.व्ही.एम. के प्रयोग पर सुझाव भी माँगे। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी को ई.व्ही.एम. की कार्य-प्रणाली एवं संचालन तथा फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तहसील-स्तर पर वेण्डर द्वारा मतदाता सूची तैयार करने का भी कार्य किया जायेगा।
पंचायत चुनाव में ई.व्ही.एम. तथा मतपेटी साथ-साथ
श्री परशुराम ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में ई.व्ही.एम. एवं मतपेटी दोनों का ही प्रयोग होगा। इसमें जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सदस्य तथा सरपंच पद के निर्वाचन में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में वोट डाले जायेंगे, जबकि पंच पद के लिये मतपेटी में मतदान किया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगरीय निकाय चुनाव में सिर्फ ई.व्ही.एम. का उपयोग होगा। उन्होंने त्रुटि-रहित फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिये। इससे ये चुनाव पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने में मदद मिलेगी।
मतदाता जागरूकता के लिये अभियान तथा प्रेक्षक नियुक्त होंगे
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री परशुराम ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव की तर्ज पर स्थानीय संस्थाओं के चुनाव में पहली बार प्रयुक्त होने वाली ई.व्ही.एम. के बारे में मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा। इसके लिये प्रत्येक जिले में “ैम्छैम्” अभियान चलाया जायेगा। इसमें पोस्टर, बेनर, रैली एवं होर्डिंग के माध्यम से नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा।
श्री परशुराम ने यह भी जानकारी दी की निर्वाचन के लिये प्रत्येक जिले में प्रेक्षक की नियुक्ति भी जायेगी। यह प्रेक्षक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिये सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया की सतत निगरानी करेंगे। इसके अलावा शिकायत प्रकोष्ठ एवं कॉल सेंटर की स्थापना पर भी विचार किया जा रहा है।
क्रमांक: 45/2014/791/वर्मा
मतगणना स्थल पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
खण्डवा (09 मई, 2014) - लोकसभा निर्वाचन 2014, अंतर्गत 16 मई, 2014 को ब.ई.सुभाष उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन्स खण्डवा को प्रातः 08ः00 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। जिले के ंशासकीय अधिकारी और कर्मचारी मतगणना स्थल पर उपस्थित होगें। और साथ में मतगणना स्थल पर चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.सी.पनिका को निर्देशित किया है कि मतगणना स्थल पर आकास्मिक चिकित्सा के लिए दो चिकित्सक मय प्राथमिक चिकित्सा किट के नियुक्त कराकर प्रातः 06 बजे से मतगणना स्थल पर उपलब्ध करायें।
क्रमांक: 46/2014/792/वर्मा
No comments:
Post a Comment