कोविड वैक्सिनेषन के प्रति वरिष्ठ नागरिकों ने दिखाया उत्साह
मार्च में अब तक 2684 वरिष्ठ नागरिकों ने कोरोना से बचाव के लिये लगवाया टीका
खण्डवा 6 मार्च, 2021 - प्रदेश में 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों व 45 से 59 वर्ष तक के उम्र के गंभीर रूप से ग्रसित बीमारी के व्यक्तियों को चिकित्सा प्रमाण पत्र देने पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि 1 मार्च को 303 और 3 मार्च को 700, 4 मार्च को 981 तथा 6 मार्च को 700 से अधिक टीके लगाये गये अभी तक कुल 2684 वरिष्ठ नागरिकों ने जिले में केन्द्रों पर टीका लगवाया गया, जिसमें वरिष्ठ नागरिको में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वरिष्ठ नागरिक जिला अस्पताल परिसर के बी ब्लॉक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद, हरसूद, खालवा, पंधाना, छैगांवमाखन, पंधाना, मूंदी, पुनासा, सिविल हॉस्पिटल ओंकारेष्वर केन्द्रों पर सोमवार, बुधवार, गुरूवार और षनिवार को आकर टीके लगा सकते है। डॉ. चौहान ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त वरिष्ठ नागरिकों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। इच्छुक व्यक्ति कोविन पोर्टल पर एवं आरोग्य सेतु एप पर पंजीयन करा कर टीका अपने निकटस्थ टीकाकरण केन्द्र पर लगवा सकते है। टीकाकरण केन्द्रों पर स्पॉट रजिस्ट्रेषन करवाकर भी टीकाकरण कराया जा सकता है। इसके लिए वरिष्ठ नागरिक अपना आधार कार्ड एवं अपनी फोटो आईडी ले जाकर कोरोना का टीका लगवा सकते है।
No comments:
Post a Comment