AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 27 March 2021

पर्यावरण मंत्री श्री डंग ने होली पर पौधरोपण करने की अपील की

 पर्यावरण मंत्री श्री डंग ने होली पर पौधरोपण करने की अपील की

खण्डवा 27 मार्च, 2021 - प्रदेश के पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई देते हुए होलिका दहन के लिये पेड़ न काटने की अपील की है। श्री डंग ने लोगों से अनुरोध किया है कि होलिका दहन में कम से कम लकड़ी और अधिक से अधिक गौ-काष्ठ एवं कंडों का ही उपयोग करें। साथ ही होली के पर्व पर कम से कम एक पौधा अवश्य रोपें। उन्होंने कहा कि आज हम जितना अधिक पौध रोपेंगे आने वाले सालों में विश्व पर्यावरण को उतना ही लाभ होगा। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि होली भाई-चारा, हर्षोल्लास और परस्पर मिलजुल कर मनाया जाने वाला देश का प्रमुख त्यौहार है। परन्तु इस वर्ष कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए उन्होंने अपील की है कि सभी लोग अपने घर पर ही परिवार के साथ होली मनायें।

No comments:

Post a Comment