AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 March 2021

नए आधार केन्द्र प्रारंभ करने के लिए आवेदन करें

 नए आधार केन्द्र प्रारंभ करने के लिए आवेदन करें

खण्डवा 26 मार्च, 2021 - मध्यप्रदेश शासन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निर्देशानुसार खंडवा जिले मे पंजीयन एजेंसी मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल के अधीन आधार सेवा केंद्र स्थापित किए जाने हेतु आधार आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन करते हुये आधार पोर्टल विकसित किया गया है। इसके तहत योग्य आधार सुपरवाइजर्स निम्नांकित शर्तों के अधीन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक जिले का स्थानीय निवासी होना चाहिए, जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10$2 उत्तीर्ण, कम्प्यूटर संचालन का ज्ञान तथा यू.आई.डी.ए.आई. की सहयोगी संस्था एन.एस.ई.आई.टी. द्वारा जारी सुपरवाइजर्स संबंधी प्रमाण पत्र हो। आवेदन का आधार कार्ड तथा पेन कार्ड धारक होना आवश्यक है। 

जिला ई गर्वेनेस प्रबंधक श्री अनिल चंदेल ने बताया कि आवेदक को आवेदन के साथ शासकीय कार्यालय परिसर में आधार सेवा केंद्र की स्थापना हेतु संबन्धित नियंत्रण अधिकारी का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। किसी एक स्थान पर अधिक आवेदन प्राप्त होने पर पहले प्राप्त आवेदन को मान्य किया जा सकेगा। पूर्व मे संचालित केन्द्रों की एन.ओ.सी. मान्य नहीं होगी। आवेदक को अनापत्ति पत्र शासकीय कार्यालय, परिसर के किसी शासकीय अधिकारी को वेरिफायर के बतौर निर्धारित प्रारूप मे अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा तथा वेरिफायर की स्वप्रमाणित पहचान पत्र के प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। आवेदक के द्वारा सादे कागज पर जिला प्रबन्धक ई-गवर्नेंस खंडवा को आवेदन पत्र लिखकर यह स्पष्ट किया जाना होगा कि संबन्धित सुपर्वाइजर के पास आधार सेवाएँ प्रदान करने हेतु लैपटाप, मेक सहित फिंगरप्रिंट डिवाइस, मेक सहित आइरिस, मल्टीफंक्शन प्रिन्टर, कैमरा उपलब्ध है।

निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर वैबसाइट www.mpsedc.gov.in पर ऑनलाइन अग्रेषित किया जाना होगा तथा मूल आवेदन को संबन्धित अनुभाग के सहायक प्रबन्धक ई-गवर्नेंस को जमा किया जाना अनिवार्य होगा। प्राप्त आवेदनों पर सहायक प्रबन्धक ई-गवर्नेंस के द्वारा आवेदन मे उल्लेखित शासकीय कार्यालय, परिसर मे स्वान नेटवर्क की उपलब्धता होने पर स्पष्टतः उल्लेख करते हुये प्रमाणित कर जिला प्रबन्धक ई-गवर्नेंस को भेजा जावेगा। जिला प्रबन्धक ई-गवर्नेंस के द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाकर आवेदन एम.पी.एस.ई.डी.सी. भोपाल की ओर अग्रेषित किया जावेगा। किसी भी परिस्थिति मे जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी खंडवा द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला ई-गवर्नेंस कार्यालय, कलेक्टोरेट खण्डवा मे संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment