AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 March 2021

एस.एन. कॉलेज में वित्तीय साक्षरता विषय पर वेबिनार सम्पन्न

 एस.एन. कॉलेज में वित्तीय साक्षरता विषय पर वेबिनार सम्पन्न

खण्डवा 25 मार्च, 2021 - गुरूवार को श्री नीलकण्ठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खण्डवा वाणिज्य विभाग द्वारा आईक्यूएसी के सहयोग से वित्तीय साक्षरता के प्रसार एवं वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के लिए ‘‘फायनेसियल एजूकेशन फॉर यंग इन्वेस्टर्स‘‘ विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ. टी.आर. ब्राम्हणने द्वारा अतिथिायों के परिचय एवं स्वागत के साथ किया गया। इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मुकेश जैन ने वर्तमान परिदृश्य में सेबी जैसी संस्थाओं तथा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में वेबिनार की मुख्य वक्ता एवं सेबी की रिसोर्स पर्सन डॉ. अंतिमबाला शास्त्री ने युवा निवेशको को वित्तीय नियोजन के माध्यम से शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं की प्रतिभूतियों का तुलनात्मक अध्ययन कर सर्वोच्च लाभप्रत प्रतिभूतियों में निवेश करने का सुझाव दिया। इसी संदर्भ में डॉ. शास्त्री ने आरबीआई एवं सेबी द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता के संबंध में जारी निर्देशों का पालन करने पर भी जोर दिया। जिससे की छात्रों को भविष्य की आर्थिक चुनौतियों से सामना करने योग्य बनाया जा सके। वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता के प्रसार की दशा में ग्लोबल मनी विक के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता संबंधी जानकारी साझा की। इस वेबिनार में 350 प्रतिभागियों ने पंजीयन कर वेबिनार में सहभागिता की। 

No comments:

Post a Comment