AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 27 March 2021

राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 2 मई को

 राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 2 मई को

खण्डवा 27 मार्च, 2021 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति वर्ष 2020-21 चयन परीक्षा 2 मई को आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त व स्थानीय निकाय में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत होना अनिवार्य है। परीक्षा में चयन होने पर विद्यार्थी को कक्षा 9वीं से 12वीं तक 12 हजार रूपए प्रतिवर्ष मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रदान किए जाएंगे। इच्छुक विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति के लिए अपना पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र संकुल प्राचार्य से प्रमाणीकरण कराकर अधिकृत एमपी ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते है। आवेदन जमा करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है, जो कि 15 अप्रैल तक जारी रहेगा। परीक्षा 2 मई को राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। अधिक जानकारी के लिए एमपी ऑनलाईन कियोस्क सेंटर, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा संकूल प्राचार्यों से संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment