AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 March 2021

शनिवार को 11 केन्द्रों पर कोविड का टीका लगाया जावेगा

 शनिवार को 11 केन्द्रों पर कोविड का टीका लगाया जावेगा 

खण्डवा 26 मार्च, 2021 - जिला प्रषासन व अन्य विभाग के सहयोग से कोविड वेक्सिन टीकाकरण में वरिष्ठ नागरिक उत्साह के साथ लगवा रहे है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि 27 मार्च को जिलें में 11 स्वास्थ्य संस्थाओं में वरिष्ठ नागरिकों को कोविड वेक्सिन का टीका लगाया जावेगा। इसमें जिला अस्पताल बी-ब्लॉक खंडवा, सीएचसी हरसूद, उपस्वास्थ्य केन्द्र रेवापुर, सीएचसी मून्दी, उपस्वास्थ्य केन्द्र निमाडखेडी, सीएचसी खालवा, उपस्वास्थ्य केन्द्र कालाआमखुर्द, करवानी, ढकोची, पीएचसी सेंधवाल में टीकाकरण किया जावेगा। डॉ. चौहान ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त वरिष्ठ नागरिकों व 45 वर्ष सं 59 आयु वर्ग के व्यक्तियों को बीमारी का चिकित्सा प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने पर कोविड का टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से चिकित्सा प्रमाण पत्र की आवश्यकता नही रहेगी। इच्छुक व्यक्ति कोविन पोर्टल पर या आरोग्य् सेतु एप पर पंजीयन करा कर टीका अपने निकटस्थ टीकाकरण केन्द्र पर लगवा सकते है। टीकाकरण केन्द्रों पर स्पॉट रजिस्ट्रेषन करवाकर भी टीकाकरण कराया जा सकता है। इसके लिए वरिष्ठ नागरिक अपना आधार कार्ड एवं अपनी फोटो आईडी ले जाकर कोरोना का टीका लगवा सकते है।

No comments:

Post a Comment