AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 31 March 2021

1 अप्रैल से जनसम्पर्क संचालनालय में विज्ञापन बिल ऑनलाइन लिये जाएंगे

 1 अप्रैल से जनसम्पर्क संचालनालय में विज्ञापन बिल ऑनलाइन लिये जाएंगे 

खण्डवा 31 मार्च, 2021 - जनसम्पर्क संचालनालय में 1 अप्रैल, 2021 से समस्त प्रकार के विज्ञापन देयकों के भुगतान की प्रणाली को ऑनलाइन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत अब विभाग द्वारा जारी विज्ञापनों के देयक सिर्फ ऑनलाइन ही लिये जायेंगे। देयकों का बिल भी ऑनलाइन सिस्टम से ही जनरेट होगा। आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया कि इस व्यवस्था से जहाँ एक ओर पारदर्शिता आयेगी, वहीं दूसरी ओर समाचार-पत्रों एवं अन्य मीडिया संस्थानों को देयक जमा कराने में सुविधा प्राप्त होगी। वर्तमान में जिस सॉफ्टवेयर से विज्ञापन आदेश प्रदाय किये जा रहे हैं, उसी सॉफ्टवेयर से विज्ञापन देयक ऑनलाइन जमा होंगे। ऑनलाइन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने एवं तकनीकी समस्याओं को दृष्टि-गत रखते हुए हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है। हेल्प डेस्क के फोन नम्बर 0755-4096219 के माध्यम से मीडिया संस्थानों को आने वाली तकनीकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment