AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 March 2021

सफल 1 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों को दी सौगातें

 सफल 1 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों को दी सौगातें
47 लाख किसानों को 1870 करोड़ व 60 हजार पथ विक्रेताओं को 60 करोड़ रू. की मिली सौगात 

खण्डवा 23 मार्च, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के इस कार्यकाल का सफल एक वर्ष मंगलवार को पूर्ण हुआ। इस अवसर पर भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश के 17 लाख किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 2 हजार रूपये प्रति किसान के मान से कुल 340 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर 30 लाख किसानों के खाते में फसल नुकसानी के लिए राहत राशि की द्वितीय किश्त के रूप में कुल 1530 करोड़ रूपये भी सिंगल क्लिक के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के 60 हजार ग्रामीण पथ विक्रेताओं के खाते में 10 हजार रूपये प्रति पथ विक्रेता के मान से कुल 60 करोड़ जमा कराएं। खण्डवा के गौरीकुंज सभागृह में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, एसडीएम खण्डवा श्रीमती ममता खेड़े सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल से संबोधित करते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष में गरीब पेंशनधारी, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, गरीबों के खातों में 28 हजार करोड़ रुपया डाले गए। मुझे कहते हुए गर्व है कि गत एक वर्ष में 3.23 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को 10-10 हजार रु ऋण के दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गत एक वर्ष में इस प्रकार किसानों के खातों में कुल 88 हजार 813 करोड़ रुपया डाला गया। सीएम श्री चौहान ने कहा कि पहले फसल नुकसान की राहत की 1550 करोड़ राशि किसानों के खाते में जमा की गई थी और आज 1530 करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले गए हैं। विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में गत एक वर्ष में प्रदेश के सभी वर्ग के लोगों को किसी न किसी रूप में मदद दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश की आर्थिक विकास दर बेहतर है। जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश लगातार प्रगति कर रहा है।

No comments:

Post a Comment