AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 27 March 2021

आयुष्मान कार्ड अब 30 अप्रैल 2021 तक निःशुल्क बनाऐ जायेंगे

 आयुष्मान कार्ड अब 30 अप्रैल 2021 तक निःशुल्क बनाऐ जायेंगे

खण्डवा 27 मार्च, 2021 - आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत् निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है जिसे 31 मार्च से बढाकर 30 अप्रेल 2021 तक कर दिया गया है। ‘‘आपके द्वार आयुष्मान अभियान‘‘ योजना अतर्गत शेष पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे कॉमन सर्विस सेंटर एवं चिन्हित रोजगार सहायक के माध्यम से आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाये जा रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहे है। उन्होने कहा कि कोई भी पात्र परिवार योजना के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होने जनप्रतिनिधियो, समाजसेवीजनो, स्वयं सेवी संगठनो, गणमान्य नागरिको से अपील की है कि जिले के सभी पात्र नागरिको का आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग प्रदान करे तथा लोगो को योजना के लाभ के प्रति जागरूक करे, जिससे प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ प्राप्त हो सके।

        आयुष्मान भारत योजना के अंर्तगत प्रतिवर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक का इलाज निःशुल्क में प्रदान किया जाता है। आयुष्मान भारत निरामयम योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारो को गुणवत्तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। सभी संबल कार्डधारी, खाद्यान्न पर्चीधारक एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी.सी. सूची में है, वह सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है। कार्ड बनवाने के लिए अपने परिवार की समग्र आईडी, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमें से कोई भी दस्तावेज लेकर कॉमन सर्विस सेंटर पहुचे। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है, वह अपने परिवार के दूसरे सभी सदस्यो का कार्ड भी बनवाएं।

No comments:

Post a Comment