AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 30 March 2021

सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्ण तरीके से करें

 सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्ण तरीके से करें


खण्डवा 30 मार्च, 2021 - सभी अधिकारी सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज उनके विभाग से संबंधित शिकायतों का निराकरण आवेदक से चर्चा करने के बाद ही करें तथा प्रयास करें कि आवेदक शिकायत के निराकरण से पूरी तरह संतुष्ट हो जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि कोरोना के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर्स की कमी अनुभव की जायें तो संविदा आधार पर चिकित्सकों की नियुक्ति की जा सकती है।

नवचण्डी मेले सहित अन्य सभी मेलो का आयोजन बंद करायें

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए जरूरी है कि जिले में मेलों का आयोजन न होने दिया जायें। उन्होंने एसडीएम खण्डवा व नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि खण्डवा शहर में आयोजित होने वाले नवचण्डी मेले को 29 मार्च तक के लिए स्वीकृति दी गई थी, इसे आज से ही बंद कराया जाये। इसके अलावा भी यदि जिले में अन्य कहीं कोई मेला आयोजित हो रहा हो तो उसे भी आज से बंद कराया जायें। 

45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में कहा कि शासन ने 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने के निर्देश दिए है। अतः ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मुनादी के माध्यम से इस बात का प्रचार प्रसार कराया जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग में पदस्थ 45 वर्ष से अधिक आयु के अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को भी कोविड वैक्सीन लगवायें। उन्होंने निर्देश दिए कि अगले सोमवार को आयोजित बैठक में सभी जिला अधिकारी यह प्रमाण पत्र देंगे कि उनके विभाग व कार्यालय का कोई भी अधिकारी कर्मचारी जो कि 45 वर्ष से अधिक आयु का है वह कोविड वैक्सीनेशन से नही छूटा है, सभी ने टीका लगवा लिया है। 

हाट बाजारों में मास्क लगाने के लिए पंचायत सचिव व पटवारी प्रेरित करें

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले साप्ताहिक हाट बाजारों में आने वाले सभी क्रेता विक्रेता मास्क लगायें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करें। यह कार्यवाही गांव के पंचायत सचिव व पटवारी मिलकर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बाजार में यदि दुकानदार व ग्राहक मास्क लगाये हुए नही पाए जाते है तो दुकानदार के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायें। बार-बार समझाइश के बाद यदि कोई दुकानदार लगातार उल्लंघन करता है तो दुकान सील करने की कार्यवाही भी करें। 

महाराष्ट्र की यात्रा अत्यावश्यक होने पर ही करें तथा जिला प्रशासन को सूचित करें

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी है कि जिले के नागरिक अत्यावश्यक होने पर ही महाराष्ट्र जायें तथा यदि जाते है और वापस आते है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को अवश्य दें। उन्होंने अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि महाराष्ट्र से यात्री वाहनों के आवागमन पर राज्य शासन ने प्रतिबंध लगा दिया है, इसके बावजूद महाराष्ट्र से वाहनों का आवागमन तो नही हो रहा है, यह सुनिश्चित किया जायें। 

नलकूप खनन के वाहन बिना अनुमति खनन न करें

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में निर्देश दिए कि ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए अब जरूरी है कि भूजल स्तर कम न हो। इसके लिए नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगाने की कार्यवाही भी की जायें। उन्होंने कहा कि नलकूप खनन के वाहन प्रतिबंध के बाद भी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में यदि जाते है तो उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायें। उन्होंने नगरीय निकाय, कृषि व विद्युत कम्पनी के अधिकारियों को संयुक्त दल बनाकर नदियों व तालाबों से सिंचाई के लिए अवैध रूप से पानी लिफ्ट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। 

No comments:

Post a Comment