AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 March 2021

खरीफ की ऋण अदायगी की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल की गई

 खरीफ की ऋण अदायगी की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल की गई
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने होली पर किसान भाईयों को दी एक और सौगात

खण्डवा 26 मार्च, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ 2020 के ऋणों की अदायगी के लिए अंतिम तिथि 28 मार्च से बढ़ाकर अब 30 अप्रैल, 2021 कर दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह अवधि बढ़ाकर प्रदेश के किसानों को एक बड़ी सौगात दी है। प्रदेश के कृषकों की खरीफ में सोयाबीन एवं अन्य फसलों का उत्पादन बिगड़ने के कारण कृषक 28 मार्च 2021 पर अपने खरीफ 2021 के ऋण की अदायगी करने में सक्षम नहीं थे। इससे अंतिम तिथि पर ऋण की अदायगी न होने के कारण कृषकों का ऋण वितरण से अंतिम तिथि पर 7 प्रतिशत तथा 28 मार्च 2021 से 13 प्रतिशत व्याज का भार आता। तिथि बढ़ जाने से किसानों को शून्य प्रतिशत पर ऋण सुविधा जारी रहेगी। किसान भाइयों से अपील की गई है कि वे अपने खरीफ ऋणों की अदायगी 30 अप्रैल 2021 के पूर्व जमा कर कालातीत होने से बचें और शासन की शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण की सुविधा का लाभ लेकर अपनी समृद्धि में उत्तरोत्तर वृद्धि करें।

No comments:

Post a Comment