AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 March 2021

होली पर्व पर विद्युत, स्वास्थ्य व नगर निगम के कर्मचारी रहेंगे तैनात

 होली पर्व पर विद्युत, स्वास्थ्य व नगर निगम के कर्मचारी रहेंगे तैनात

खण्डवा 24 मार्च, 2021 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने 29 मार्च से 2 अप्रैल के बीच होली एवं रंगपंचमी पर्वो के आयोजन को ध्यान में रखते हुए नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग एवं विद्युत वितरण कम्पनियों के अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे अपने एक-एक अधिकारी को पुलिस कन्ट्रोल रूम में शाम 6 से सुबह 7 बजे तक तैनात करें। जारी आदेष अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए गए है कि वे अपने विभागीय चिकित्सको को चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित एम्बूलेंस के साथ 29 मार्च से 2 अप्रैल के बीच होली एवं रंगपंचमी पर्वो के आयोजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात करें। इसके अलावा विद्युत वितरण कम्पनी के लाइनमेन व कनिष्ठ यंत्री भी पुलिस नियंत्रण कक्ष के सम्पर्क में रहकर 29 मार्च से 2 अप्रैल के दौरान विद्युत की निर्वाध आपूर्ति सुनिष्चित करेंगे तथा एक वरिष्ठ अधिकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम में शाम 6 से सुबह 7 बजे के बीच रहने के लिए निर्देश दें। इसी तरह नगर निगम आयुक्त को निर्देष दिए गए है कि वे अपने एक अधिकारी को 29 मार्च से 2 अप्रैल के बीच पुलिस कन्ट्रोल रूम में ही तैनात करने के निर्देष जारी करें। जिला प्रबंधक ई गर्वनेस को निर्देश दिए गए है कि वे पुलिस थानावार सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था करवायें। 

No comments:

Post a Comment