AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 March 2021

मास्क लगाने हेतु प्रेरित करने के लिए चलित प्रशासनिक इकाई गठित

 मास्क लगाने हेतु प्रेरित करने के लिए चलित प्रशासनिक इकाई गठित

खण्डवा 23 मार्च, 2021 - कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए है। इसके लिए उन्होंने चलित प्रशासनिक इकाई के रूप में अधिकारियों के दल गठित किए है जो कि अपने अपने क्षेत्र में नागरिकों को रोको टोको अभियान के तहत मास्क लगाने के लिए कहेंगे तथा जो नागरिक मास्क लगाए हुए नही पाए जायेंगे उन पर अर्थदण्ड भी लगायेंगे। जारी आदेश अनुसार खण्डवा शहर के प्रत्येक 10-10 वार्डो के लिए 2 शिफ्टों में अधिकारी कर्मचारी तैनात किए गए है।

कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि चलित प्रशासनिक इकाई के दल दो शिफ्टों में कार्य करेंगे। पहली शिफ्ट प्रातः 8 से दोपहर 3 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से रात्रि 10 बजे तक ड्यूटी करेगी। ये चलित प्रशासनिक इकाई के कर्मचारी उन्हें आवंटित वार्डो में मुख्य मार्ग के भीतर छोटे गली मोहल्लो में सतत भ्रमण करेंगे तथा गली मोहल्लों में फल व सब्जी के ठेलों के आसपास 3 से अधिक व्यक्ति न हो, सभी क्रेता व विक्रेता मास्क लगाएं यह सुनिश्चित करेंगे। 

प्रथम शिफ्ट

जारी आदेश अनुसार प्रातः 8 से दोपहर 3 बजे तक के लिए वार्ड क्रमांक 1 से 10 के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री सजल उपाध्याय को दल प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 11 से 20 के लिए प्रक्रिया प्रभारी म.प्र. राज्य बीज एवं फर्म विकास निगम श्री अमरजीत सिंह को दल प्रभारी बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 21 से 30 के लिए श्री कमल सेन अनुविभागीय अधिकारी पीआईयू को दल प्रभारी बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 31 से 40 के लिए श्री पी.के. भण्डारी नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण को दल प्रभारी बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 41 से 50 के लिए श्री पी.पी. सिंग बीज प्रमाणीकरण अधिकारी को दल प्रभारी बनाया गया है। 

द्वितीय शिफ्ट

चलित प्रशासनिक इकाई की दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से रात्रि 10 बजे तक कार्य करेगी। इस शिफ्ट में वार्ड क्रमांक 1 से 10 के लिए श्री नवीन गदेकर श्रम निरीक्षक को दल प्रभारी बनाया गया है। जबकि वार्ड क्रमांक 11 से 20 के लिए श्री एम.के. यादव सहायक यंत्री जल संसाधन को दल प्रभारी बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 21 से 30 के लिए श्री ए.एस. चौरे उपयंत्री एनव्हीडीए को दल प्रभारी बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 31 से 40 के लिए श्री इन्दजीत पाटीदार अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग पीआईयू तथा वार्ड क्रमांक 41 से 50 के लिए श्री राजू रावत पशु चिकित्सक को दल प्रभारी बनाया गया है। 

No comments:

Post a Comment