AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 29 March 2021

जब अपने काम न आये, तब स्वनिधि योजना ने दिया सहारा

 खुशियों की दास्ताँ

जब अपने काम न आये, तब स्वनिधि योजना ने दिया सहारा

खण्डवा 29 मार्च, 2021 - खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम पलकना निवासी जयराम पिता मांगीलाल अपने गांव में ही पानी पूरी का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने लायक कमाई कर लेते थे। सब कुछ ठीक चल रहा था, पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन होने से सब कुछ बर्बाद हो गया। बाजार बंद हो गए तो घर से बाहर निकलना ही मुश्किल था, ऐसे में पानी पतासे का ठेला लगाने की सोचना भी कठिन था। व्यवसाय ठप होने से घर में रोजी रोटी का संकट हो गया, जो थोड़ी बहुत बचत जयराम कर पाया था वह भी कुछ दिनों में घर खर्चे में पूरी हो गई। 

लॉकडाउन के दिनों की घटनाएं याद करके जयराम आज भी भावुक हो उठता है। वह बताता है कि घर में दोनों समय बच्चों का पेट भरना ही कठिन लगने लगा था। कुछ दिन बाद जब लॉकडाउन खुला तो पानी पतासे के व्यवसाय को शुरू करने लायक पॅंूजी उसके पास नही थी, उसने रिश्तेदारों से भी मदद मांगी तो उनकी आर्थिक स्थिति भी लॉकडाउन के कारण बहुत अच्छी नही थी। इसलिए कोई काम नही आया। ऐसे में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्ट्रीट वेण्डर्स के लिए ग्रामीण पथ विक्रेता योजना ‘‘स्वनिधि योजना‘‘ के तहत छोटे छोटे व्यवसायों को 10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण देने का निर्णय लिया, जो जयराम और उस जैसे हजारों छोटे व्यवसाईयों के लिए वरदान सिद्ध हुआ। जयराम को भी स्वनिधि योजना में 10 हजार रूपये की मदद मिल गई और फिर उसने अपना पुराना व्यवसाय नए जोश के साथ फिर शुरू कर दिया। अब जयराम और उसका परिवार बहुत खुश है, क्योंकि बुरे दिन बीत गए है और सुनहरा भविष्य उनके सामने है। 

No comments:

Post a Comment