AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 March 2021

पोषण पखवाड़ा के तहत बोरगांवखुर्द में कार्यक्रम सम्पन्न

 पोषण पखवाड़ा के तहत बोरगांवखुर्द में कार्यक्रम सम्पन्न

खण्डवा 24 मार्च, 2021 - खण्डवा जिले में शासन के निर्देशानुसार 16 से 31 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। परियोजना खण्डवा ग्रामीण अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र बोरगांवखुर्द क्रमांक 1 पर मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं पीरामल फाउण्डेशन के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें पीरामल फाउण्डेशन से आये जिला समन्वयक श्री मोहन मालवीय द्वारा गर्भावस्था के एवं बाद के स्वर्णिम 1000 दिवस के संबंध में पोषण एवं स्वास्थ्य देखभाल पर जागरूक किया गया। श्री मुकेश सुनानिया पीरामल फाउण्डेशन ब्लॉक समन्वयक द्वारा कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग के संबंध में बताया गया। जबकि कृषि विज्ञान केन्द्र से वरिष्ठ वैज्ञानिक श्रीमती रश्मि शुक्ला द्वारा औषधीय पौधों व खाद्य पौधों के महत्व को बताया गया। परियोजना अधिकारी श्री नंदराम चौहान द्वारा संतुलित आहार खानपान की आदतों, खानपान के समय एवं स्थानीय खाद्य पदार्थो को लेकर जागरूक किया गया। अन्त में आंगनवाड़ी केन्द्र पर पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में ग्राम की महिलाएॅं, किशोरी बालिकाएॅं, शौर्यादल के सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं व सेक्टर पर्यवेक्षक उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन सेक्टर पर्यवेक्षक रूखसाना खान द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment