AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 March 2021

बोरगांवखुर्द में उद्यानिकी विभाग ने किसानों को दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण

 बोरगांवखुर्द में उद्यानिकी विभाग ने किसानों को दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण

खण्डवा 26 मार्च, 2021 - जिले के ग्राम बोरगांवखुर्द में उद्यानिकी विभाग ने किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया। इस कार्यक्रम में विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने किसानों को जैविक व उन्नत खेती की पद्धतियां अपनाकर अपनी आय बढ़ाने की समझाइश दी। कार्यक्रम में उप संचालक उद्यानिकी श्री राजू बड़वाया ने प्याज भण्डारण, ग्रेडिंग, प्याज प्रोसेसिंग यूनिट, किसान उत्पादक समूह स्थापना तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म लघु उद्यम इकाई स्थापित करने के बारे में किसानों को बताया। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक श्री के.सी.जैन ने उद्यानिकी फसलों में जैविक खेती की तकनीकों की जानकारियां कृषको को दी। डॉ. वाय. के शुक्ला मृदा वैज्ञानिक ने उद्यानिकी फसलों में मृदा परीक्षण के तहत्व एवं ड्रिप सिंचाई में फर्टिगेशन की तकनीकी जानकारियां दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. एम.के. कुरील उद्यानिकी वैज्ञानिक ने एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत प्याज के उत्पादों फलों तथा सब्जियों में मल्चिंग के महत्व व उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। श्री टी.के पवार, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी खण्डवा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं नर्सरी प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया। श्री नरेन्द्र चौहान, उद्यान विकास अधिकारी देशगांव ने पौध रोपण की सूक्ष्म जानकारियां दी एवं फलोद्यान की देखभाल के बारे में बताया। इस अवसर पर जिले के उद्यानिकी अधिकारी श्री सतीश पटेल, गुमानसिंह धाकड़, जितेन्द्र चौधरी, ओ.पी. पाटीदार, योगेश कुमार बिरला, सालकराम चौधरी, श्रीमति सीमा केवट एवं रघुवीर सिंह मण्डलोई व अन्य उद्यानिकी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment