AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 March 2021

जनजाति विभाग के विद्यालयों में प्रवेश हेतु परीक्षा 18 अप्रैल को होगी

 जनजाति विभाग के विद्यालयों में प्रवेश हेतु परीक्षा 18 अप्रैल को होगी 

31 मार्च तक जमा करें आवेदन 

खण्डवा 23 मार्च, 2021 - जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट विद्यालयों कन्या शिक्षा परिसर व एकलव्य संस्थाओं में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा 18 अप्रैल को होगी। इसके लिए इच्छुक विद्यार्थी 31 मार्च तक आवेदन कर सकते है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री विवेक पाण्डे ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए कक्षा 5वीं व 8वीं के आदिवासी वर्ग के विद्यार्थियों को ‘‘एमपीटीएएसएस‘‘  पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस परीक्षा में अनुसूचित जनजाति वर्ग के दिव्यांग व ट्रांसजेण्डर विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते है। 

सहायक आयुक्त श्री पाण्डे ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने संपर्क के अभिभावकों को विशिष्ट संस्थाओं में उनके बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित करें, क्योंकि आपके प्रयास से किसी का भविष्य उज्जवल हो सकता है। उन्होंने बताया कि ये विशिष्ट संस्थाएं पूर्णतः आवासीय व सर्व सुविधा युक्त होती है इन संस्थाओं में कक्षा 6 व कक्षा 9 में ही प्रवेश दिया जाता है अर्थात ऑनलाइन आवेदन के लिए सत्र 2020- 21 में पांचवी उत्तीर्ण छात्राएं कक्षा 6 के लिए पात्र होगी तथा कक्षा 8 वी पास छात्राएं कक्षा 9 के लिए पात्र होगी। विशिष्ट आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा फार्म ऑन लाइन अपने मोबाइल पर भी पंजीयन कर सकते है अब लिंक प्रोफाइल पंजीयन के लिए खुल चुकी है किसी भी मोबाईल में ओटीपी के माध्यम से पंजीयन हो रहा है। 

No comments:

Post a Comment