AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 March 2021

आपसी सद्भाव और सोशल डिस्टेसिंग के साथ मनाएं सभी पर्व

 आपसी सद्भाव और सोशल डिस्टेसिंग के साथ मनाएं सभी पर्व
जिला स्तरीय शांति समिति ने नागरिकों से की अपील


खण्डवा 25 मार्च, 2021 - कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी त्यौहारों पर यह सुनिश्चित किया जायें कि अनावश्यक भीड़भाड़ कहीं भी एकत्र न हों, क्योंकि ऐसा होने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना से बचाव अति आवश्यक है। सभी पर्वो को आपसी सद्भाव तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय अपनाते हुए मनाया जायें। यह अपील कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी तथा पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह के साथ शांति समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति के साथ जिले के सभी नागरिकों से की है। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि सभी लोग प्रयास करें कि हमारे जिले में अन्य जिलों की तरह लॉकडाउन की स्थिति न बनें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा, एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े सहित विभिन्न अधिकारी व समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने जिले के नागरिकों से अनुरोध किया कि वे अपने परिवार के साथ अपने घरों में ही त्यौहार मनाएं, ताकि त्यौहारों पर संक्रमण का खतरा न रहें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ‘‘मेरी होली-मेरे घर‘‘ का नारा दिया है, इसका सभी पालन करें। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि त्यौहारों के दौरान अफवाहें न फैले यह सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने कहा कि सभी लोग यह प्रयास करें कि यदि कोई विवादास्पद खबर या सूचना मिलती है तो उसकी पुष्टि निकटतम पुलिस थाने से अवश्य करें। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शरारती तत्वों पर नजर रखी जायेगी। 

एसडीएम श्रीमती खेड़े ने इस दौरान बताया कि त्यौहारों के दौरान रात्रि 10 बजे के बाद दुकानें नही खुल सकेंगी। होली व शब ए बारात पर कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं होंगे। आयोजन से संबंधित पूर्व में दी गई अनुमतियां निरस्त कर दी गई है। उन्होंने बताया कि त्यौहारों पर डीजे व लाउड स्पीकर का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। 

No comments:

Post a Comment