AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 March 2021

जिला जेल में स्वास्थ्य व विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

 जिला जेल में स्वास्थ्य व विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

खण्डवा 26 मार्च, 2021 - जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एल.डी. बौरासी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा द्वारा शुक्रवार को जेल बंदियों के लिए जिला चिकित्सालय एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, खण्डवा केे समन्वय से बंदियों हेतु विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर सत्र न्यायाधीश एवं सचिव श्री हरिओम अतलसिया ने की। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री ललित दीक्षित एवं जिला चिकित्सालय एवं चिकित्सा महाविद्यालय से वरिष्ठ डॉ. शरद हर्णे, जनरल मेडीसिन डॉ. श्री रंजीत बड़ोले, मनोराग विशेषज्ञ डॉ. निशा कैथवास, नेत्र रोग विशेषज्ञ  डॉ. आनंद ओनकर , चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. विनिता सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश जामोरिया, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. स्नेहा मुयले, एवं नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ. अभिलाषा, पैरालीगल वालंटियर्स श्री दीपक लाड़ आदि उपस्थित थे।

शिविर में सचिव श्री हरिओम अतलसिया ने कहा कि तन और मन स्वस्थ रहता है तो हमें काम करने में अच्छा लगता तथा यदि तन और मन से हम अस्वस्थ हो गये तो हमारे जीवन में बहुत कठिनाईया पैदा हो जाती है। उन्होंने कहा कि बंदियों को नालसा की नशा पीडि़त योजना, प्ली बार्गेनिंग ,विधिक सलाह एवं सहायता उपलब्ध कराने व बंदियों को एड्स की बीमारी के बचाव के संबंध में जानकारी दी गयी व  हेल्प लाईन नम्बर-1097 प्रचार-प्रसार आदि के संबंध में बताया गया। उक्त दौरान बंदियों को पैनल लायर्स एवं पैरालीगल वालंटियर्स द्वारा बंदियों को उनके प्रकरणों की यथास्थिति के बारे में बताया गया तथा उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने की कार्यवाही की गयी। जिला जेल में बंदियों के लिए आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर में लगभग. 97 पुरूष व 9 महिला बंदी एवं 1 बालक का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाई वितरित की गयी। एडीजे श्री अतलसिया व जिला चिकित्सालय खण्डवा के समन्वय से जेल में बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शिविर लगाया गया जिसमें 15 बंदियों ने आवेदन दिए, जिसमें 3 बंदियों के मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाकर उपलब्ध कराये गये।

No comments:

Post a Comment