AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 March 2021

पंधाना क्षेत्र में कोविड रोकथाम के लिए चलित प्रशासनिक टीम गठित

 पंधाना क्षेत्र में कोविड रोकथाम के लिए चलित प्रशासनिक टीम गठित

खण्डवा 25 मार्च, 2021 - कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए अनुविभागीय अधिकारी पंधाना श्रीमती आरती सिंह ने पंधाना अंतर्गत नगरीय क्षेत्र व अन्य ग्रामों में मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए चलित प्रशासनिक इकाई के रूप में अधिकारियों के दल गठित किए है जो कि अपने अपने क्षेत्र में नागरिकों को रोको टोको अभियान के तहत मास्क लगाने के लिए कहेंगे तथा जो नागरिक मास्क लगाए हुए नही पाए जायेंगे उन पर अर्थदण्ड भी लगायेंगे। ये चलित प्रशासनिक इकाई के कर्मचारी उन्हें आवंटित वार्डो में मुख्य मार्ग के भीतर छोटे गली मोहल्लो में सतत भ्रमण करेंगे तथा गली मोहल्लों में फल व सब्जी के ठेलों के आसपास 3 से अधिक व्यक्ति न हो, सभी क्रेता व विक्रेता मास्क लगाएं यह सुनिश्चित करेंगे। चलित प्रशासनिक इकाई टीम प्रतिदिन आदेश में संलग्न प्रपत्र में जानकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय पंधाना में पदस्थ श्री राजकुमार भालसे को प्रतिदिन शाम 5 बजे प्रस्तुत करेंगे। उल्लंघनकर्ता व्यक्ति के विरूद्ध 100 रूपये राशि मास्क हेतु एवं प्रतिष्ठान संचालक द्वारा उल्लंघन करने पर 200 रूपये राशि का अर्थदण्ड अधिरोपित करने की कार्यवाही की जायें। 

जारी आदेश अनुसार कृषि मण्डी पंधाना क्षेत्र के लिए मण्डी सचिव श्री आपसिंह किराडे को दल प्रभारी बनाया गया है। जबकि पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से परदेशीपुरा क्षेत्र के लिए सहायक विस्तार अधिकारी श्री नरेन्द्र तिवारी, परदेशीपुरा से गांधी चौक तक के क्षेत्र के लिए उपयंत्री जनपद पंचायत श्री आशीष पाल, बस स्टेंड से कृषि मण्डी तिराहे क्षेत्र के लिए उपयंत्री जनपद पंचायत श्री धर्मेन्द्र सॉंवले, जैन मेडिकल, गांधी चौक से चौक बाजार क्षेत्र के लिए सहायक मान चित्रकार श्री वसीम खान को दल प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा गांधी चौक से गोपाल वर्मा की बर्तन दुकान क्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री तरूण शर्मा, ग्राम पंचायत बोरगांव बुजुर्ग क्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री तरूण शर्मा, ग्राम पंचायत डुल्हार क्षेत्र के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एम.के. यादव, ग्राम पचंायत खिराला क्षेत्र के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री श्रीराम बावने, ग्राम पंचायत आरूद क्षेत्र के लिए ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी श्री एचएल गोयल एवं ग्राम पंचायत दीवाल क्षेत्र के लिए श्री देवीलाल सोलंकी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को दल प्रभारी बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment