AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 March 2021

विश्व क्षय दिवस पर कार्यषाला संपन्न

विश्व क्षय दिवस पर कार्यषाला संपन्न 

खण्डवा 24 मार्च, 2021 - विश्व क्षय दिवस पर कार्यषाला का आयोजन अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिगांडे की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुआ। श्री सिंगाडे ने कार्यषाला में उपस्थित स्वंयसेवी संस्था एवं अन्य पदाधिकारियों को निर्देष दिये कि अधिक से अधिक केम्प लगाकर संभावित क्षय रोगियों की खोज कर उनका ईलाज समय पर किया जावें ताकि जिले को क्षय मुक्त बनाया जा सकें। जिला क्षय अधिकारी डॉ. षक्तिसिंह राठौड क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बताया कि मध्यप्रदेष शासन द्वारा यह लक्ष्य वर्ष 2024 तक पूर्ण करने का संकल्प लिया गया हैं। उन्होंने बताया कि टी.बी. रोग के लक्षणों में दो सप्ताह से अधिक समय पर खॉसी आना या दो सप्ताह से ज्यादा बुखार आना, वजन में कमी ,बलगम में खून आना जैसे लक्षण शामिल है। उन्होंने कहा कि इस तरह के लक्षण पाए जाने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर बलगम की निःषुल्क जॉच कराना चाहिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस.चौहान, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment