AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 27 March 2021

उपार्जन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

 उपार्जन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

खण्डवा 27 मार्च, 2021 - रबी विपणन के दौरान चना की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 27 मार्च से उपार्जन कार्य प्रारंभ किये गए है, जिसमें उपार्जन संबंधी व्यवस्था तथा प्रतिदिन की जानकारी के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0733-2223234 है। कन्ट्रोल रूम का नोडल अधिकारी श्री एल.एस. निगवाल, सहायक संचालक कृषि को बनाया गया है, जबकि सहायक नोडल अधिकारी श्री आर.के. भदोरिया वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी होंगे। जारी आदेश अनुसार भूमि संरक्षण सहायक अधिकारी श्री जितेन्द्र भास्कले की ड्यूटी 27 मार्च, 9 अप्रैल, 22 अप्रैल व 5 मई के लिए लगाई गई है। इसके अलावा श्री धीरेन्द्र सिंह राजावत तकनीकी सहायक की ड्यूटी 30 मार्च, 12 अप्रैल, 23 अप्रैल व 6 मई के लिए लगाई गई है। श्री अनिल राजवैद्य भूमि संरक्षण सहायक अधिकारी की ड्यूटी 31 मार्च, 13 अप्रैल, 26 अप्रैल एवं 7 मई के लिए, श्री विजय सिंह रावत भूमि संरक्षण सहायक अधिकारी की ड्यूटी 1 अप्रैल, 14 अप्रैल, 27 अप्रैल, 10 मई के लिए लगाई गई है।

इसके अलावा श्री लखन खातवे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की ड्यूटी 3 अप्रैल, 15 अप्रैल, 28 अप्रैल व 11 मई के लिए, श्री जितेन्द्र दादौरिया कृषि विस्तार अधिकारी की ड्यूटी 5 अप्रैल, 16 अप्रैल, 29 अप्रैल व 12 मई के लिए, श्री विजय उपाध्याय की ड्यूटी 6 अप्रैल, 19 अप्रैल, 30 अप्रैल एवं 13 मई के लिए लगाई गई है। इसी तरह श्री जयपाल सिंह पंवार तकनीकी सहायक की ड्यूटी 7 अप्रैल, 20 अप्रैल, 3 मई एवं 14 मई के लिए तथा श्री एन.आर. गुजराथी कृषि विस्तार अधिकारी की ड्यूटी 8 अप्रैल, 21 अप्रैल, 4 मई एवं 15 मई के लिए लगाई गई है। ये सभी अधिकारी प्रतिदिन प्रातः 10ः30 से सायं 5ः30 बजे तक कन्ट्रोल रूम में ही रहकर आने वाली शिकायतों को रजिस्टर में एन्ट्री करेंगे एवं उसी दिन नोडल अधिकारी के ध्यान में लाकर समस्या का निराकरण करायेंगे। 

No comments:

Post a Comment