AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 March 2021

महिला एवं बाल विकास विभाग का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न

 महिला एवं बाल विकास विभाग का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न

खण्डवा 24 मार्च, 2021 - समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रावधानों के संबंध में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र खंडवा में किया गया। इस दौरान सयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री प्रमोद पांडे, सहायक संचालक आईसीपीएस श्रीमती मीना कांता इक्का, सहायक संचालक श्री एच. आर. अरोरा, सहायक संचालक श्रीमती नविता शिवहरे, आईसीपीएस के कर्मचारी समस्त परियोजना अधिकारी एवम समस्त पर्यवेक्षक उक्त प्रशिक्षण में शामिल रहे। प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री गणेश कनाडे एवम श्री नारायण फरकले द्वारा प्रदाय किया गया। इस कार्यशाला में सर्वप्रथम श्री गणेश कनाडे द्वारा पोक्सो अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई जिसके बाद ‘‘कोमल‘‘ फिल्म का प्रदर्शन कर समस्त उपस्थित अधिकारियों को एक्ट के प्रावधानों के बारे में अवगत कराया गया तत्पश्चात सयुक्त कलेक्टर एवम सहायक संचालक आईसीपीएस द्वारा एक्ट में वर्णित प्रावधानों के बारे में संक्षेप में अवगत कराया गया। अंत में सयुक्त कलेक्टर द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यशाला का समापन किया गया।

No comments:

Post a Comment