AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 March 2021

अब तक जिले के 36223 व्यक्तियों को लग चुका हैं कोविड वैक्सीन

 अब तक जिले के 36223 व्यक्तियों को लग चुका हैं कोविड वैक्सीन 

खण्डवा 24 मार्च, 2021 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि 22 मार्च सोमवार तक 36223 व्यक्तियों का कोविड वेक्सिन टीकाकरण हो चुका है, इसमें वरिष्ठ नागरिक 60 साल से अधिक उम्र के 17760 व 45 से 59 वर्ष तक के उम्र के गंभीर रूप से ग्रसित बीमारी के 1428 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया। कुल 19188 वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाया गया इसी प्रकार हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज 5576 और सेकण्ड डोज 3777 को टीका लगाया गया। साथ ही फ्रंट लाईन वर्कर 4959 को प्रथम डोज और सेंकण्ड डोज 2723 को लगा दिया गया है। डॉ. चौहान ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त वरिष्ठ नागरिकों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। इच्छुक व्यक्ति कोविन पोर्टल पर एवं आरोग्य सेतु एप पर पंजीयन करा कर टीका अपने निकटस्थ टीकाकरण केन्द्र पर लगवा सकते है। टीकाकरण केन्द्रों पर स्पॉट रजिस्ट्रेषन करवाकर भी टीकाकरण कराया जा सकता है। इसके लिए वरिष्ठ नागरिक अपना आधार कार्ड एवं अपनी फोटो आईडी ले जाकर कोरोना का टीका लगवा सकते है। 

No comments:

Post a Comment