AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 31 March 2021

1 अप्रैल से शुरू होगा 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन

 1 अप्रैल से शुरू होगा 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन 
नागरिकों से वैक्सीनेशन कराने की अपील

खण्डवा 31 मार्च, 2021 - मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि अभी तक 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजों का ही वैक्सीनेशन किया जा रहा था, अब स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश अनुसार 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का कोविड वैक्सीनेशन प्रारंभ होने जा रहा है। उन्होंने जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों से अपील की है कि वे अपने निकटतम कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीकाकरण करवा सकते है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन से पूर्व 45 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों को भारत सरकार के कोविन एप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर भी आधार कार्ड लेकर जा सकते हैं, वहां भी स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।  

45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी अधिकारी कर्मचारी अनिवार्यतः वैक्सीनेशन करवायें

कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने विभाग में पदस्थ 45 वर्ष से अधिक आयु के अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों का आगामी एक सप्ताह में कोविड वैक्सीनेशन करवायें। उन्होंने निर्देश दिए है कि अगले सोमवार को आयोजित बैठक में सभी जिला अधिकारी यह प्रमाण पत्र देंगे कि उनके विभाग व कार्यालय का कोई भी अधिकारी कर्मचारी जो कि 45 वर्ष से अधिक आयु का है वह कोविड वैक्सीनेशन से नही छूटा है, सभी ने टीका लगवा लिया है। 


No comments:

Post a Comment