AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 March 2021

अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों को मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया

 अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों को मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया

नागरिकों को मास्क वितरित किए और दी गई समझाइश



खण्डवा 23 मार्च, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अपील पर प्रदेश के सभी जिलों में मंगलवार को प्रातः 11 सायरन बजाकर आमजन को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। खण्डवा के नगर निगम चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित नागरिकों से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। 

इस दौरान कलेक्टर श्री द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री सिंह व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री पटेल ने नगर निगम चौराहे से घण्टाघर चौराहे के बीच उपस्थित नागरिकों को मास्क वितरित भी किए। बाजार में दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाने का कार्य भी किया गया।  इस दौरान जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित नागरिकों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करने की अपील भी की गई। 

जिला अस्पताल व माता चौक क्षेत्र में भी मास्क लगाने के लिए किया प्रेरित

जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने अपनी टीम के साथ उपस्थित मरीजों को मास्क वितरित कर सही ढंग से मास्क लगाने के बारे में समझाइश दी। लेडी बटलर अस्पताल में उपस्थित महिला मरीजों को मास्क वितरित किए गए तथा मास्क सही ढंग से लगाने के बारे में समझाइश दी गई। जिला आपूर्ति अधिकारी ने माता चौक, जसवाडी रोड व इंदिरा चौक क्षेत्र में स्थित दुकानदारों व उपभोक्ताओं को मास्क वितरित कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। 

No comments:

Post a Comment