AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 28 March 2021

कोरोना के बढ़ते संक्रमण से न घबरायें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

 कोरोना के बढ़ते संक्रमण से न घबरायें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
मुख्यमंत्री चौहान का नागरिकों के नाम संदेश

खण्डवा 28 मार्च, 2021 - मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों को अपने संदेश में कहा है कि एक बार कोविड 19 का संक्रमण फिर तेजी से पूरे प्रदेश में बढ़ रहा है। हमारे कुछ शहर तो ऐसे हैं जहाँ संक्रमण की ये संख्या अपने उच्चतम स्तर पर पहुँच गई है। घबराने की जरूरत नहीं है, इससे निपटने की हम हरसंभव व्यवस्था करेंगे। निःशुल्क टेस्टिंग, अस्पतालों में बिस्तरों की व्यवस्था, सामान्य बेड, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, दवाइयाँ और इलाज की पूरी पुख्ता व्यवस्थायें की गई हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि पूरा विश्वास है कि संक्रमण से निपटने में आपका हर संभव सहयोग मिलेगा। कोरोना हारेगा मध्यप्रदेश जीतेगा।

अनुबंधित निजी अस्पतालों में भी गरीबों के निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की जायेगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों को दिक्कत न हो, इसलिये सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ हमने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले निजी अस्पतालों में भी गरीबों के निरूशुल्क इलाज की व्यवस्था की है। अनुबंधित निजी अस्पतालों में भी गरीबों के निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की जायेगी, जो भाई-बहन निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं, उनके लिये भी फीस की सीमाएँ हमने तय की हैं। स्थानीय प्रशासन को ये निर्देश हैं, कि उससे ज्यादा इलाज का शुल्क वसूला न जाए।

वैक्सीनेशन ही प्रभावी उपाय हैं, 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका लगवायें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन इस संकट से निपटने का प्रभावी उपाय है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम टीकाकरण का काम भी पूरी गति से कर रहे हैं। अब तक 31 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। अभी 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्ग भाई-बहनों को और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के ऐसे भाई-बहन जो कई बीमारियों से ग्रसित थे, उन्हें टीका लगाया जा रहा था। आगामी एक अप्रैल से 45 साल की उम्र से ज्यादा सभी भाई-बहनों, जो किसी बीमारी से ग्रसित नहीं हैं, उन्हें भी टीका लगाया जायेगा। संक्रमण से अपने आप को बचाने के लिये टीका जरूर लगवायें और अन्य लोगों को प्रेरित भी करें।

No comments:

Post a Comment