AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 March 2021

विद्यार्थियों ने कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने की शपथ ली

 विद्यार्थियों ने कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने की शपथ ली 

खण्डवा 26 मार्च, 2021 - वरिष्ठ नागरिकों और 45 वर्ष से अधिक चिन्हित बिमारी से ग्रसित नागरिकों को कोविड -19 का टीकाकरण कार्य जिले में जारी है। कोविड वैक्सिनेशन के लिये नागरिकों को प्रेरित करने हेतु जिले भर में विभिन्न जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को शहर की महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला व सेंट जोसफ हायर सेकेंडरी स्कूल में उपस्थित छात्राओं को कोविड से बचाव हेतु जानकारी देते हुए उन्हें अपने परिवार के टीकाकरण योग्य सदस्यों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने के लिये शपथ दिलवाई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि जिले में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड वैक्सिनेशन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु एवं चिन्हित बीमारी से ग्रसित 45 से 59 वर्ष की आयु समुह के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। डॉ. चौहान ने लोगों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा है कि कोरोना से बचाव के लिये कोविड -19 के टीके के साथ साथ मुंह पर मास्क लगाना, बार - बार साबुन से हाथ धोना एवं दो गज की दूरी बनाये रखना जरूरी है, जिन व्यक्तियों का टीकारण हो चुका है वे भी सावधानी बरतें।

No comments:

Post a Comment