AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 30 March 2021

कोविड में तनावग्रस्त बच्चों हेतु बाल आयोग ने शुरू की टोल फ्री काउंसलिंग

 कोविड में तनावग्रस्त बच्चों हेतु बाल आयोग ने शुरू की टोल फ्री काउंसलिंग 

खण्डवा 30 मार्च, 2021 - कोरोना संक्रमण के चलते मानसिक रूप से प्रभावित हो रहे बच्चों के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नई पहल की है। आयोग ने ‘‘संवेदना‘‘ नाम से टोल फ्री टेली काउंसलिंग शुरू की है। इसके लिए टोल फ्री नम्बर 1800-1212-830 जारी किया गया है, जिस पर बच्चे कॉल कर विशेषज्ञों से बात कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। कोविड-19 के दौरान 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा है। ऐसे बच्चे टोल फ्री नम्बर पर सुबह 10 से 1 बजे तक और दोपहर 3 से रात्रि 8 बजे तक सोमवार से शनिवार तक अपनी समस्याओं पर विषय विशेषज्ञों, काउंसलर से बात कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment