AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 March 2021

गत एक वर्ष में खण्डवा नगर में हुए हैं करोड़ों रूपये के विकास कार्य

 शिवराज सरकार - सफल एक वर्ष 

गत एक वर्ष में खण्डवा नगर में हुए हैं करोड़ों रूपये के विकास कार्य

खण्डवा 25 मार्च, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश दिन दूनी-रात चौंगुनी तरक्की कर रहा है। प्रदेश के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न विभागों के द्वारा विकास कार्य कराये जा रहे है। 

आवासहीन परिवार अब रह रहे हैं अपने पक्के मकान में

नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट ने बताया कि खण्डवा नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एएचपी घटक के तहत कमजोर आय वर्ग के हितग्राहियों के लिए मल्टी भवन निर्माण करके 480 आवास आवंटित किए जा चुके है। इनकी लागत कुल 38 करोड़ रूपये है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के आवासहीन 2500 हितग्राहियों को 28.50 करोड़ रूपये की राशि आवास निर्माण के लिए प्रदाय की गई है। पिछले एक साल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गणेशगंज में कुल 51 एलआईजी आवासों का निर्माण कार्य प्रांरभ किया गया है, सभी मकान हितग्राहियों को आवंटित भी कर दिए गए है। गत एक वर्ष में 905 आवासहीन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में 2.50 लाख रूपये प्रति हितग्राही के मान से अनुदान देकर उनके पक्के भवन पूर्ण करवाये गए। 

सीसी रोड, नाली, स्कूल व शौचालयों की मरम्मत के कार्य कराये गए

खण्डवा शहर में 4.92 करोड़ रूपये लागत से सीसी रोड, नाली, पेवर ब्लॉक एवं क्रासिंग के निर्माण कार्य नगर निगम द्वारा कराये गए है। बस स्टेण्ड के सामने हॉकर्स जोन का निर्माण कराया गया है। शहर की 10 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मरम्मत एवं सुधार कार्य कराये गए है। साथ ही शहर में 26 सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों का जीर्णोद्धार भी गत एक वर्ष में कराया गया है। 

संबल योजना बनी गरीबों का सहारा

नगर निगम आयुक्त श्री भट्ट ने बताया कि संबल योजना के तहत कुल 138 हितग्राहियों को 6.90 लाख रूपये की मदद अन्त्येष्टी सहायता के रूप में उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा सामान्य मृत्यु के मामले में गरीब परिवारों को 116 प्रकरणों में 2.32 करोड़ रूपये की मदद दिलाई गई है। जबकि दुर्घटना में मृत्यु के मामले में 7 परिवारों को 28 लाख रूपये की मदद दिलाई गई है। इसके साथ ही भवन एवं अन्य संनिर्माण कार्य में लगे मजदूरों की 176 पुत्रियों के विवाह के लिए 89.76 लाख रूपये की मदद दिलाई गई है। साथ ही मजदूर की मृत्यु होने पर कुल 20 परिवारों को 40 लाख रूपये की मदद दिलाई गई।

डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कर तैयार की जा रही हैं जैविक खाद

नगर निगम आयुक्त श्री भट्ट ने बताया कि शहर के 50 वार्डाें के सभी घरों से कचरा संग्रहण के लिए डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहन नियमित रूप से जाते हैं। शहर के मुख्य मार्गो पर सेंटर लाइटिंग व वृक्षारोपण के साथ साथ नगर सौंदर्यीकरण के लिए एलईडी सीरिज भी लगवाई गई है। ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में कचरे से जैविक खाद तैयार करने की इकाई स्थापित की गई है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर के स्ट्रीट वेण्डर्स को लॉकडाउन के बाद अपना व्यवसाय फिर से स्थापित करने के लिए 10-10 हजार रूपये प्रति हितग्राही के मान से 3.55 करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया।  

No comments:

Post a Comment