AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 March 2021

हरसूद क्षेत्र में कोविड रोकथाम के लिए चलित प्रशासनिक इकाई गठित

 हरसूद क्षेत्र में कोविड रोकथाम के लिए चलित प्रशासनिक इकाई गठित

खण्डवा 24 मार्च, 2021 - कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए अनुविभागीय अधिकारी डॉ. परीक्षित झाडे ने हरसूद अंतर्गत नगरीय क्षेत्र छनेरा व नया हरसूद व अन्य ग्रामों में मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए है। इसके लिए उन्होंने चलित प्रशासनिक इकाई के रूप में अधिकारियों के दल गठित किए है जो कि अपने अपने क्षेत्र में नागरिकों को रोको टोको अभियान के तहत मास्क लगाने के लिए कहेंगे तथा जो नागरिक मास्क लगाए हुए नही पाए जायेंगे उन पर अर्थदण्ड भी लगायेंगे। डॉ. झाडे ने बताया कि खालवा तहसील की चलित प्रशासनिक इकाई के प्रभारी तहसीलदार श्री अतुलेश सिंह रहेंगे। जबकि हरसूद तहसील क्षेत्र के प्रभारी श्री नितिन चौहान तहसीलदार रहेंगे। इसी तरह रोशनी सेक्टर के प्रभारी नायब तहसीलदार श्री अंकित मौर्य तथा किल्लौद क्षेत्र के प्रभारी नायब तहसीलदार श्री सहदेव मौर्य रहेंगे।

एसडीएम डॉ. झाडे ने बताया कि ये चलित प्रशासनिक इकाई के कर्मचारी उन्हें आवंटित वार्डो में मुख्य मार्ग के भीतर छोटे गली मोहल्लो में सतत भ्रमण करेंगे तथा गली मोहल्लों में फल व सब्जी के ठेलों के आसपास 3 से अधिक व्यक्ति न हो, सभी क्रेता व विक्रेता मास्क लगाएं यह सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि चलित प्रशासनिक इकाई टीम प्रतिदिन आदेश में संलग्न प्रपत्र में जानकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय हरसूद में स्थापित कन्ट्रोल रूम के प्रभारी श्री सुनील चौहान एवं सहायक कन्ट्रोल रूम प्रभारी श्री राजेन्द्र सिंग मुवेल सहायक ग्रेड-3 बी.ई.ओ. कार्यालय के मोबाइल नम्बर 7804040613 को प्रतिदिन शाम 5 बजे प्रस्तुत करेंगे। 

जारी आदेश अनुसार मण्डी समिति परिसर हरसूद में श्री अखिलेश चौहान सहायक उपनिरीक्षक मण्डी समिति को दल प्रभारी बनाया गया है। जबकि फिलगुड चौराहे से सडियापानी तक छेनरा के लिए उपयंत्री श्री अरूण ठाकुर को, सडियापानी चौराहे से महाराणा प्रताप चौराहे तक छनेरा क्षेत्र के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री एस.आर. मार्को, फिलगुड चौराहे से रेल्वे स्टेशन तक एवं रेल्वे स्टेशन से सडि़यापानी चौराहे तक के लिए ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी श्री अंकुर सिरोठिया को दल प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा भैरव चौक , घोषी मोहल्ला चौराहे, थाना चौराहे नया हरसूद क्षेत्र के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह चौहान को, ग्राम पंचायत आशापुर सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी श्री अंकुश निरंजन को, ग्राम पंचायत खालवा क्षेत्र के लिए उपयंत्री लोक निर्माण विभाग खालवा श्री गणेश महाजन व अनु.अधि. जलसंसाधन विभाग श्री गरवाल को, ग्रम पंचायत खेडी के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री लोकेन्द्रसिंह वर्मा को, ग्राम पंचाययत पटाजन क्षेत्र के लिए ग्रामीण उद्यानिकी अधिकारी श्री अश्विन पाटीदार को, ग्राम पंचायत खारकलां क्षेत्र के लिए सहायक यंत्री जनपद पंचायत खालवा श्री आर.सी. मोरछले को , ग्राम पंचायत रोशनी क्षेत्र के लिए उपयंत्री लोक निर्माण विभाग रोशनी श्री ओ.पी. राठौर को तथा ग्राम पंचायत किल्लौद क्षेत्र के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री दिनेश चौहान को दल प्रभारी बनाया गया है।  

No comments:

Post a Comment