AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 March 2021

वन मंत्री डॉ. शाह ने ऑडिटोरियम भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया

 वन मंत्री डॉ. शाह ने ऑडिटोरियम भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया




खण्डवा 26 मार्च, 2021 - प्रदेश के वन मंत्री कुंवर डॉ. विजय शाह ने शुक्रवार को जिले के आदिवासी बहुल ग्राम रोशनी के एकलव्य आवासीय विद्यालय में 1.74 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाले ऑडिटोरियम भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व महापौर श्रीमती भावना शाह, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री विवेक पाण्डे व वनमण्डलाधिकारी श्री बघेल भी मौजूद थे।

इस दौरान वन मंत्री डॉ. शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि वन क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों के कल्याण के लिए वन विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सहयोग से और अधिक विकास कार्य कराये जायेंगे, ताकि यहां के आदिवासियों का जीवन आसान हो सके। उन्होंने कहा कि खालवा व हरसूद क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल भी स्वीकृत कराये जायेंगे। इस तरह का स्कूल रोशनी में भी खुलवाया जायेगा। सीएम राइज स्कूल में आसपास के 20 किलो मीटर क्षेत्र के बच्चों को गांव से स्कूल तक लाने व घर तक वापस छोड़ने के लिए बस की व्यवस्था की जायेगी। 

वन मंत्री डॉ. शाह ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि हरसूद व खालवा क्षेत्र में सिंचाई सुविधा बढ़ाने के लिए सिंचाई योजनाएं स्वीकृत कराई गई है। इन योजनाओं के पूरा हो जाने पर क्षेत्र का कृषि उत्पादन तो बढ़ेगा ही, साथ ही यहां के किसानों व आदिवासी भाईयों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। वन मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि छात्रावास में बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए वे स्वयं छात्रावासों में हर शनिवार को जाकर भोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि आदिवासी विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ने के लिए हरसूद क्षेत्र में आईटीआई व पॉलिटेक्निक कॉलेज भी प्रारंभ किए गए है। इससे पूर्व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री पाण्डे ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा ऑडिटोरियम निर्माण के बारे में जानकारी दी। 

No comments:

Post a Comment