AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 March 2021

खण्डवा जिले में गत एक वर्ष में ग्रामीण विकास की रफ्तार बढ़ी

 शिवराज सरकार - सफल एक वर्ष 

खण्डवा जिले में गत एक वर्ष में ग्रामीण विकास की रफ्तार बढ़ी

खण्डवा 24 मार्च, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेृतत्व में प्रदेश में त्वरित गति से विकास कार्य जारी है। खण्डवा जिले में भी ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आईं है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि गत एक वर्ष में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन जैसी परिस्थितियों के बावजूद रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्रामीण मजदूरों को 126.62 करोड़ रूपये मजदूरी के रूप में भुगतान किया गया है। इनमें वे श्रमिक भी शामिल है जो लॉकडाउन होने के कारण अन्य राज्यों से मजदूरी छोड़कर अपने गृह जिले खण्डवा वापस आएं थे। 

राष्ट्रीय स्तर पर ‘‘नदी पुनर्जीवन के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रेरक जिले‘‘ का प्रथम पुरूस्कार मिला

जिले में गत एक वर्ष में जलाभिषेकम कार्यक्रम के तहत कुल 2402 जल संरचनाओं को निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। गत दिनों नई दिल्ली में माननीय उप राष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू के मुख्य अतिथ्य व केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में सम्पन्न कार्यक्रम में खण्डवा जिले में कावेरी नदी के पुनर्जीवन के लिए गत वर्षो में किए गए सराहनीय कार्य के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ‘‘नदी पुनर्जीवन के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रेरक जिले‘‘ का प्रथम पुरूस्कार प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि लगभग विलुप्त हो चुकी कावेरी नदी के मार्ग में आने वाले ग्रामों में कन्टूर ट्रेंच, चेक डेम, कच्चे बांध जैसी अनेकों संरचनाएं बनवाई गई। नदी पुनर्जीवन कार्यक्रम के तहत कावेरी नदी के आसपास के क्षेत्र में ढाई लाख से अधिक पौधे लगाए गए। इन सब कार्यो से कावेरी नदी के जल स्तर में वृद्धि हुई है तथा इसके आसपास के जल स्त्रोतों का भी जल स्तर बढ़ा है। नदी पुनर्जीवन के कार्यो से लगभग 1 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता भी बढ़ी है। उल्लेखनीय है कि कावेरी नदी जिले के 3 विकासखण्डों के 51 ग्रामों से होकर गुजरती है, इन सभी ग्रामों के जल स्त्रोतों में जल स्तर बढ़ने से कृषि उत्पादन में भी वृद्धि हुई है।

स्वच्छ भारत मिशन

गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत जिले में कुल 200 सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्मित कराये गए है। जिले में गत एक वर्ष में 2062 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। 

स्वरोजगार योजना

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कुशरे ने बताया कि गत एक वर्ष में कुल 21 रोजगार मेले आयोजित किए गए, जिसमें जिले के 3003 युवाओं का युवक युवतियों का विभिन्न कम्पनियों में चयन हुआ। आरसेटी द्वारा कुल 431 युवाओं को रोजगार मूलक प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें से 193 ने स्वयं का रोजगार स्थापित भी कर लिया है। 

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत छोटे व्यवसाइयों को ग्रामीण क्षेत्र में व्यवसाय के लिए 10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया। कुल 1998 लोगों को इस योजना के तहत 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। 

स्वसहायता समूहों द्वारा मास्क, पीपीई किट व सेनेटाइजर निर्माण

कोरोना संक्रमण की परिस्थिति को देखते हुए ग्रामीण स्वसहायता समूहों को मास्क , पीपीई किट व सेनेटाइजर निर्माण के लिए पहले प्रशिक्षण दिया गया तथा उसके बाद समूहों के माध्यम से 11635 पीपीई किट तैयार कर विक्रय की गई। इसके अलावा समूहों की महिलाओं ने 4374 लीटर सेनेटाइजर तैयार कर विक्रय किया तथा 3.28 लाख मास्क निर्मित कर विक्रय किए। इससे समूह की महिलाओं की आय में वृद्धि हुई है। 

जल संग्रहण मिशन

जिले के पंधाना, खण्डवा व हरसूद विकासखण्डों में कुल 21 माइक्रो वाटर शेड कमेटियां गठित है। उनके माध्यम से गत एक वर्ष में कुल 89 जल संग्रहण संरचनाएं निर्मित कराई गई, इन पर कुल 8.12 करोड़ रूपये खर्च किए गए। 

No comments:

Post a Comment