AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 31 March 2021

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खण्डवा में कोरोना संक्रमण की जानकारी ली

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खण्डवा में कोरोना संक्रमण की जानकारी ली
वीडियो कान्फ्रेंस में खण्डवा जिले की व्यवस्थाओं की सराहना की मुख्यमंत्री श्री चौहान ने

खण्डवा 31 मार्च, 2021 - प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के कोरोना संक्रमण वाले जिलों के कलेक्टर्स से चर्चा कर वहां किए जा रहे प्रयासों व तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने खण्डवा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर संतोष जताया और आगे भी इसी तरह के प्रयास करने के लिए कहा है। इसके अलावा उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, शाजापुर, खरगोन, बड़वानी, विदिशा सहित लगभग 2 दर्जन जिलों के कलेक्टर्स से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने खण्डवा कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी से चर्चा कर संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या, ऑक्सीजन सुविधायुक्त बेड की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्ट्रेट के वीसी रूम में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अनंत पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, एपिडिमियोलाजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रोको टोको अभियान जारी है। जिले में अब तक मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों पर अर्थदण्ड लगाया जा रहा है तथा रोको टोको अभियान के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बताया कि जिले में अब तक मास्क न लगाने वाले लोगों से 69 लाख रूपये से अधिक राशि अर्थदण्ड के रूप में वसूली जा चुकी है। उन्होंने बताया कि स्वसहायता समूहों द्वारा तैयार मास्क की हाट बाजारों में विक्रय की व्यवस्था भी की गई है, ताकि जो ग्रामीण मास्क लगाकर नहीं आए है वे वहां से 10 रूपये भुगतान कर खरीद सकें और इससे स्वसहायता समूहों की आय भी बढ़ रही है। 

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बताया कि 6 हजार लोगों का टीकाकरण प्रतिदिन कराने का लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ है। लक्ष्य अनुसार जिले में टीकाकरण करवाया लिया जायेगा। वर्तमान में 93 केन्द्रों पर टीकाकरण प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने बताया कि रेल्वे से आने वाले यात्रियों के मामले में रेल्वे के अधिकारी लापरवाही कर रहे है, इस संबंध में एसडीएम खण्डवा द्वारा उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है। जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों को भर्ती करने के लिए अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में लगभग 450 बेड उपलब्ध है, इस संख्या को आवश्यकता अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है। उन्होंने बताया कि होली, रंगपंचमी व शब-ए-बारात जैसे पर्वो से पूर्व शांति समिति की बैठक आयोजित कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी से घरों पर ही परिवार के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई थी। इस बैठक अच्छे परिणाम सामने आए है।          

No comments:

Post a Comment