AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 March 2021

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देश जारी

 ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देश जारी

खण्डवा 24 मार्च, 2021 - प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने सभी ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों व जिला पंचायतों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में आवश्यक उपाय करने के लिए दिशा निर्देश दिए किए है। जारी निर्देश अनुसार पंचायत सचिवों को समझाइश दी गई है कि गांव में धार्मिक व सामाजिक आयोजनों में भीड़भाड़ एकत्रित न होने दे, क्योंकि इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने ग्रामीणों को चौपालों के स्थान पर अपने घरों पर भी रहने की सलाह दी है। पंचायत सचिवों को निर्देश दिए गए है कि उचित मूल्य की दुकान, किराना व सब्जी की दुकान, हेण्डपम्प के आसपास भी भीड़ एकत्रित न होने दे। साथ ही हेण्डपम्प के आसपास सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए चूने या चौक से गोल घेरे बनवाये। पंचायत सचिवों को निर्देश दिए गए है कि बाहर से गांव में आने वाले व्यक्तियों में किसी को सर्दी, खांसी, तेज बुखार के लक्षण हो तो उसे 14 दिन तक अपने घर पर ही रहने की सलाह दें। पंचायत सचिवों को समझाइश दी गई है कि वे ग्रामीणों को बार बार साबून से हाथ धोने, मास्क लगाने व सेनेटाइजर का उपयोग करने के बारे में समझायें। 

No comments:

Post a Comment