AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 6 March 2021

सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्रीमती कुशरे ने किया घाटाखेड़ी का दौरा

 सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्रीमती कुशरे ने किया घाटाखेड़ी का दौरा


खण्डवा 6 मार्च, 2021 - जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने शनिवार को पंधाना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत घाटाखेड़ी का दौरा कर वहां संचालित विकास कार्यो का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और उनके निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने रोजगार गारंटी योजना के तहत संचालित निर्माण कार्य भी देखें तथा उपस्थित अधिकारियों को मनरेगा योजना के प्रावधानों का पालन करते हुए अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। श्रीमती कुशरे ने स्वसहायता समूहों को मुर्गी पालन, बकरी पालन एवं साबुन उत्पादन जैसे स्वरोजगार के माध्यम से आत्म निर्भर बनाने के लिए जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कहा ताकि उनका निःशुल्क उपचार अच्छे अस्पतालों में हो सके। सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्रीमती कुशरे ने घाटाखेड़ी में गौशाला, तालाब निर्माण, वृक्षारोपण व स्वच्छता परिसर के निर्माण कार्य देखें। इस दौरान पंधाना एसडीएम श्रीमती आरती सिंह, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री एम.एस. धुर्वे, वॉटर शेड के परियोजना श्री राजेन्द्र कोशरिया, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एल. सोलंकी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment