जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री एल.डी. बौरासी ने कोरोना वैक्सीन लगवायी
खण्डवा 6 मार्च, 2021 - देश में इन दिनों 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों व 45 वर्ष से 59 उम्र के गंभीर रूप से ग्रसित बीमारी के व्यक्तियों को चिकित्सा प्रमाण पत्र देने पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। इसी क्रम में षनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री एल.डी. बौरासी ने अपनी पत्नी के साथ कोरोना का टीका जिला अस्पताल परिसर ‘‘बी‘‘ ब्लॉक केन्द्र पर लगवाया। उन्होंने सभी वरिष्ठ नागरिको से कहा है कि सभी स्वयं आगे आकर कोरोना वैक्सिन का टीका लगवाये यह टीका पूर्णत‘ सुरक्षित है साथ ही टीका के बाद भी कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन भी करें।
No comments:
Post a Comment