नगरीय निकाय निर्वाचन स्वतंत्र व निष्पक्ष व त्रुटिरहित आयोजित हों
- राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह
खण्डवा 6 मार्च, 2021 - मध्यप्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने आगामी दिनों में आयोजित होने वाले स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन 2021 की तैयारियों के संबंध में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर्स से चर्चा की। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी पोर्टल, मॉड्यूल और ईवीएम रेन्डमाइजेशन सहित निर्वाचन तैयारी संबंधित विषयों पर चर्चा की। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंस में निर्देश दिए कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी अपने अपने जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां अभी से सुनिश्चित कर लें, कभी भी निर्वाचन कार्यक्रम जारी हो सकता है। उन्होंने निर्वाचन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि सभी जिलों में रजिस्ट्रीकरण एव सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित कर उन्हें प्रशिक्षित करें। निर्वाचन संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण की व्यवस्था निर्वाचन के दौरान सुनिश्चित हो।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि निर्वाचन के लिए स्थानीय स्तर पर जो सामग्री क्रय किए जाना है वह अभी से खरीद लें। उन्होंने बताया कि स्थानीय निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ‘‘चुनाव‘‘ मोबाइल एप बनाया गया है, जिससे मतदाताओं को निर्वाचन संबंधी सभी जानकारियां उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन की व्यवस्था ऑनलाइन रहेगी, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां जिलों में सुनिश्चित की जायें। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि निर्वाचन कार्यक्रम जारी होते ही आदर्श आचरण संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जायेगी। निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाये।
No comments:
Post a Comment