समाधान ऑनलाइन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हरवंशपुरा के ग्रामीण से की चर्चा
खण्डवा 4 मार्च, 2021 - समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के नागरिकों की सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों में से कुछ शिकायतें चिन्हित कर हितग्राहियों से चर्चा कर आवेदकों की शिकायतें सुनते है। इसी क्रम में गुरूवार को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खण्डवा जिले के पुनासा विकासखण्ड के ग्राम हरवंशपुरा निवासी श्री अमृत रक्षय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। आवेदक द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नि अनिता बाई ने रेशम विभाग की योजना के तहत शहतूत के पौधे लगाये थे और रेशम उत्पादन प्रारंभ किया था। आवेदक को कोकून उत्पादन की राशि नहीं दी गई तथा रेशम कीट पालन के लिए जो शेड बनना था, उसके लिए मिलने वाली तीसरी किश्त का भुगतान भी नहीं मिला था, इसलिए उसके द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
वीडियो कान्फ्रेंस में कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि रेशम विभाग के फील्ड ऑफिसर द्वारा मौके का निरीक्षण कर सत्यापन किया गया है तथा तीसरी किश्त के रूप में 40 हजार रूपये हितग्राही के खाते में एक सप्ताह पूर्व जमा करा दिए गए है। आवेदक की पत्नि अनिता बाई के द्वारा किए गए कोकून उत्पादन की राशि 1113 रूपये जिला रेशम अधिकारी कार्यालय होशंगाबाद द्वारा त्रुटिवश अन्य हितग्राही के खाते में जमा हो गई थी, जो कि अब अनिता बाई के खाते में जमा करा दी गई है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन में यदि किसी निःशक्त का विवाह होता है तो उसे कन्यादान योजना के तहत दी जाने वाली राशि के साथ साथ निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाने वाली राशि का भी भुगतान उसे स्वतः किया जाये। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु में सभी जिलों में पेयजल व्यवस्था के लिए कलेक्टर्स को निर्देश दिए तथा कहा कि सभी कलेक्टर्स अपने अपने जिले में नल जल योजनाओं से पेयजल प्रदाय की स्थिति समीक्षा लगातार करें। उन्होंने महाराष्ट्र सीमा से लगे जिलों में कोरोना से बचाव के लिए रोको टोको अभियान चलाकर नागरिकों को मास्क लगाने के लिए लगातार प्रेरित करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment