8 मार्च को होने वाली ग्राम सभा के एजेंडा बिंदु तय
खण्डवा 4 मार्च, 2021 - मध्यप्रदेश शासन महिला बाल विकास के निर्देशानुसार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला पंचायत, जनपद पंचायतों में विशेष सत्र के आयोजन के अलावा ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। ग्राम सभाओं और विशेष सत्र के लिए चर्चा हेतु एजेंडा बिंदु तय कर लिए गए हैं। इनमें कुपोषण, सुरक्षित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य का प्रावधान, किशोरी स्वास्थ्य एवं शिक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, लाड़ली लक्ष्मी योजना का क्रियान्वयन आंकलन, शिशु लिंगानुपात और पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का क्रियान्वयन, बाल विवाह की रोकथाम, बाल संरक्षण, आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षित बालिकाओं का प्रदर्शन, गांव की बेटियों का सम्मान, विशेष उपलब्धि प्राप्त महिलाओं का सम्मान, शौर्या दल, महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर की रूपरेखा, दहेज प्रथा एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम का प्रचार-प्रसार के बिंदु शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment